Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ritika Sajdeh से प्‍यार का इजहार करने के लिए Rohit Sharma ने बनाया था मास्‍टरप्‍लान, दोस्‍त की मदद से...

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इनदिनों क्रिकेट से दूर हैं। वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो 'हू इज द बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी वाइफ रितिका को प्रपोज किया था। हिटमैन की लव स्टोरी फिल्मों की तरह इंटरेस्टिंग हैं। उन्होंने रितिका को आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाकर प्रपोज करने का प्लान बनाया था।  

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इनदिनों क्रिकेट से दूर हैं। वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो 'हू इज द बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी वाइफ रितिका को प्रपोज किया था। हिटमैन की लव स्टोरी फिल्मों की तरह इंटरेस्टिंग हैं। उन्होंने रितिका को आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाकर प्रपोज करने का प्लान बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma ने रितिका को कैसे किया था प्रपोज

    दरअसल, हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो 'हू इज द बॉल' में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया कि कैसे रितिका को उन्होंने प्रपोज किया था। रोहित ने बताया कि रितिका को प्रपोज करने के लिए कैसे उन्होंने झूठ बोला। उन्होंने आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाया और फिर वह रितिका को अपनी गाड़ी में बिठाकर मैरीन ड्राइव के लिए ले गए।

    इस दौरान रितिका उनसे पूछती रही कि आइसक्रीम कहां हैं। उस दौरान रोहित ने बताया कि बोरिवली एक जगह जहां वह रहते थे, वहां पर ले जा रहा हूं। फिर रोहित ने स्टेडियम में पिच पर घुटने के बल बैठकर रितिका को प्रपोज किया और रितिका ने भी उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: 'शिखर धवन मेरी शादी में नाचा, ठुमका लगाया और लिफाफा...', हरभजन-रोहित का मजेदार किस्‍सा जानकर हंसी रोकना नामुमकिन

    रोहित ने पूरी कहानी बताते हुए कहा,

     

    "यह काफी रोमांटिक प्रपोजल था। मैं उसे उस जगह ले गया जहां मैंने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह घर से खाना लाई थी। हमने खाना खाया और मैंने उससे कहा कि चलो आइसक्रीम खाने बाहर चलते हैं, मैं बोर हो गया हूं। फिर हमने कार निकाली और निकल पड़े। हम मरीन ड्राइव से चले। हमने हाजी अली, वर्ली, दादर, बांद्रा पार किया। वह मुझसे पूछती रही कि आइसक्रीम कहां है, तुम मुझे कहां ले जा रहे हो। मैंने उसे बताया कि बोरिवली में एक अच्छी जगह है जहां मैं रहता था। मैं तुम्हें दिखाता हूं जहां मैं रहता था। उसने कहा कि आइसक्रीम के लिए हम इतनी दूर क्यों जा रहे हैं। फिर हम वहां गए। वह एक मैदान था। वहां अंधेरा था इसलिए उसे एहसास नहीं हुआ कि यह एक मैदान है। मैंने पहले ही अपने दोस्त को मैदान में कुछ व्यवस्था करने और पल को कैद करने के लिए कहा था। जब मैंने कार मैदान के बीच में पार्क की, तब मैं पिच के बीच में घुटनों के बल बैठ गया और मैंने उसे प्रपोज किया।"


    -

    रोहित शर्मा