Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 03:21 PM (IST)

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए काफी अहम है। इस सीरीज से भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीदें टिकी हैं लेकिन रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने खुद इस बात को लेकर हिंट दिया है। रोहित ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इस बारे में बताया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट मैच खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड से अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज पर टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का खेलना टिका हुआ है, लेकिन इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने खुद इस बाद के संकेत दिए हैं। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ये बात कही। भारत को पहली बार किसी टीम ने उसके घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस हार से रोहित शर्मा काफी निराश हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 'मेरे करियर का सबसे बुरा दौर', न्यूजीलैंड से हार के बाद टूट गए रोहित शर्मा, प्रेंस कॉन्फ्रेंस में हुए भावुक

    ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे रोहित!

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहा है। रोहित ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि वह पहले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अभी कुछ पक्का नहीं है कि मैं जा रहा हूं। देखते हैं क्या होता है।"

    रोहित निजी कारणों से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर वह नहीं जाते हैं तो फिर पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यू ईश्वरन टीम ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि, रोहित का न होना टीम को कमजोर कर सकता है।

    जीत की हैट्रिक पर नजरें

    भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी और इतिहास रचा था। इस बार टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। घर में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के कारण भारत का आत्मविश्वास डगमगाया होगा लेकिन टीम इंडिया अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों से प्रेरणा ले सकती है। भारत ने इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया है और कई नए चेहरों को टीम में जगह दी है। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट ने खड़ा किया विवाद, थर्ड अंपायर आए निशाने पर, एबी डिविलियर्स ने पूछा, हॉटस्पॉट कहां है?