IND vs ENG: 'लग नहीं रहा था Shubman Gill आउट होगा', Ravindra Jadeja ने भारतीय कप्तान को अनलकी कहा; जानें क्यों?
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद जडेजा ने कप्तान गिल की शानदार पारी की तारीफ लेकिन उन्होंने उन्हें अनलकी भी बताया। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उन्हें कभी नहीं लगा कि गिल आउट होंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja On Gill: शुभमन गिल (269) के रिकॉर्ड दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया। रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन की उम्दा पारी खेलते हुए कप्तान के साथ 203 रन की साझेदारी की। दिन का खेल समाप्त होने के बाद रवींद्र जडेजा ने गिल को अनलकी करार दिया। उन्होंने कहा कि लग रहा था कि शुभमन गिल आउट नहीं होंगे।
Ravindra Jadeja ने Gill को क्यों बताया अनलकी?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में शुभमन गिल ने अपनी ऐतिहासिक 269 रन पारी से सभी का ध्यान खींचा। गिल ने 269 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दूसरे दिन के खेल के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गिल की पारी की तारीफ की और कहा,
"आपने नहीं देखा कि शुभमन गिल कितना बड़ा हो गया है? शुभमन ने 269 रन बनाए। वह दुर्भाग्यशाली थे क्योंकि आज लग नहीं रहा था कि वह आउट होंगे। हम वास्तव में लंबी साझेदारी बनाने के बारे में बात कर रहे थे।"
जडेजा ने आगे कहा कि गिल की पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जडेजा ने ये भी कहा कि उनकी बल्लेबाजी में धैर्य और तकनीक देखने को मिली। वह एक सच्चे मैच विजेता हैं और उनकी पारी ने उन्हें मैच में आगे कर दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में हुआ जोरदार ड्रामा, Harry Brook की हरकत से नाराज हुए Pant; अंपायर से कर दी शिकायत
Kuldeep Yadav को ड्रॉप करने पर क्या बोले जडेजा?
एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी भारत की प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव (Jadeja on Kuldeep Yadav) को जगह नहीं मिली। इसके पीछे की वजह रही कि लीड्स में हार के बाद टीम ज्यादा बल्लेबाजी गहराई के लिए विकल्प चुन रही थी। अब कुलदीप को ड्रॉप करने पर जडेजा ने खुलकर बात की।
उन्होंने कहा,
"जब भी कुलदीप यादव को मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वह एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। मैं उसके साथ समय बिताता हूं, लेकिन जब भी हम बाहर जाते हैं, हम कभी क्रिकेट पर बात नहीं करते। एक खिलाड़ी को हमेशा नियंत्रणीय चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
जब जडेजा से इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि मेजबान टीम के पास अभी भी दूसरा टेस्ट जीतने का मौका है, तो जडेजा ने एक कहा कि लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ भी बोल देते हैं। उनके इस बयान से ये साफ हो गया है कि वह इंग्लैंड के सहायक कोच की प्रतिक्रिया को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।