‘BCCI से पहले खुद पाकिस्तान Champions Trophy 2025 से बायकॉट...', पूर्व कप्तान ने दे डाला भड़कीला बयान
Champions Trophy Rashid Latif Statement पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक इवेंट के दौरान कहा कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बायकॉट करना चाहिए। इससे पहले बीसीसीआई आपको बायकॉट करें पीसीबी को खुद ये कर लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया है चाहे वह अफगान युद्ध हो या क्रिकेट।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका अभी तक वेन्यू तय नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से पहले ही इनकार कर रखा है।
इसके बावजूद पाकिस्तान भी अपनी बात पर अडा हुआ है और लगातार पाकिस्तान में ही टूर्नामेंट खेले जाने को लेकर एक से बढ़कर एक बयान देने में लगा है।
हालांकि, अभी तक कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। जहां टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुबई में आयोजित हो सकता है, लेकिन इससे पहले पूर्व पाकिस्तान टीम के कप्तान राशिद लतीफ ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान की टीम को ये सलाह दी है कि बीसीसीआई आपको बायकॉट करें, इससे पहले आप खुद बायकॉट हो जाए।
Rashid Latif ने Champions Trophy 2025 को पाकिस्तान को दी हैरान कर देने वाली सलाह
दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक इवेंट के दौरान कहा कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बायकॉट करना चाहिए। इससे पहले बीसीसीआई आपको बायकॉट करें, पीसीबी को खुद ये कर लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया है, चाहे वह अफगान युद्ध हो या क्रिकेट। पीसीबी, एसीबी और आईसीसी एक ही हैं क्योंकि वे बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकते। उन्हें पाकिस्तान को आगे बढ़ाने का मौका मिला है। हमने हाथ मिलाया है और इसके खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन एक ही डर है कि अगर भारत बहिष्कार करता है, तो हम कहां खड़े हैं?
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ट्रॉफी हाथ में थामकर स्टेज पर चढ़ गए Wasim Akram, फिर माइक से कर दिया बहुत बड़ा एलान
उनके कहने के मतबल है कि पाकिस्तान हमेशा मोहरे बने रहता हैं। चाहे बात क्रिकेट की हो या फिर किसी ओर की। आईसीसी, पीसीबी और एसीबी कोई भी बीसीसीआई से नहीं लड़ सकता। इस समय फ्रंच पर पाकिस्तान है। डर ये है कि हम फाइट जरूर कर रहे हैं, लेकिन अगर भारत बायकॉट कर देता है तो हम कहीं के नहीं बचेंगे।
हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है Champions Trophy
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और पीसीबी कथित तौर पर पाकिस्तान या भारत में आयोजित होने वाली वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए एक समझौते तक पहुंच गए। इस मॉडल में दोनों ही देश न्यूट्रेल वेन्यू पर आईसीसी क टूर्नामेंट खेलेंगे।
"Champions Trophy should not happen anymore!" - Ex-captain Rashid Latif. #CT25 pic.twitter.com/XMVO9HsYkB
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) December 9, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।