Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup मैच से पहले पीसीबी चीफ ने टीम इंडिया को बताया स्किलवाइज पाकिस्तान से बेहतर

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 05:02 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान टीम से बेहतर बताया है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की प्रशंसा भी की है जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को पटखनी दी थी।

    Hero Image
    रमीज राजा, अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को एमसीजी के मैदान पर अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस में एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है। अभी हाल ही में पाकिस्तान टीम ने एशिया कप में भारत को हराया था। इस जीत को लेकर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा है कि भारत के खिलाफ यह जीत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के मेंटल ब्लॉक को हटाने के लिए जरूरी था।

    स्किलवाइज हमसे आगे है टीम इंडिया-रमीज राजा

    पाकिस्तान के एक चैनल समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने माना कि "जब स्किल की बात आती है तो टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है। लेकिन पाकिस्तान ने रोहित शर्मा की टीम को हराने के लिए गजब की फाइटिंग की।" उन्होंने कहा कि "पहले तो इंडिया के खिलाफ बड़े अरसे के बाद हम जीते हैं।

    इस टीम की तारीफ करनी चाहिए। स्किल की बात थी। भारतीय टीम इस मामले में हमसे बहुत आगे हैं। अभी भी बल्लेबाजी में वह हमसे आगे हैं। लेकिन एक मेंटल ब्लॉक था जिसे क्लीयर करना था और वो इस टीम ने एक युवा कप्तान के लीडरशिप में किया।"

    बाबर की कप्तानी पर क्या बोले रमीज राजा?

    बाबर की कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि "उन्हें पूरी आजादी दी गई है। अगर आप कप्तान को मजबूत करते हैं तो वह टीम को भी आगे लेकर जाता है। उसकी ऑनरशिप कंप्लीट होती है। मैं क्रिकेट खेला हूं। मैंने कप्तानी की है। यदि ड्रेसिंग रूम में आपकी नहीं मानी जाती तो आप, अपने साथी खिलाड़ियों का भरोसा नहीं जीत पाएंगे। मैंने बाबर को वह अधिकार दिया है और वह इस बात को समझता है।"

    यह भी पढ़ें-दिग्गज गेंदबाज ने की टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों की तारीफ, एक को बताया डिविलियर्स का भारतीय वर्जन

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजी का उड़ाया मजाक, कहा-बिना हेलमेट पहने खेलते थे