दिग्गज गेंदबाज ने की टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों की तारीफ, एक को बताया डिविलियर्स का भारतीय वर्जन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत के सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह जिस तरह के फॉर्म में हैं वर्ल्ड कप में काफी प्रभावी साबित होंगे। उन्होंने उन्हें भारत का डिविलियर्स बताया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो वर्तमान में सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे कम गेंदों पर अपने एक हजार रन पूरे किए हैं। इतना ही नहीं इस कैलेंडर ईयर में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इस सूची में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की है।
स्टेन ने डिविलियर्स से की सूर्यकुमार यादव की तुलना
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान डेल स्टेन ने कहा कि "वह उस तरह का खिलाड़ी है जो गेंद की गति का उपयोग करना पसंद करता है। वह चौके के पीछे जाना पसंद करता है। पर्थ, मेलबर्न जैसी जगहों पर थोड़ी अतिरिक्त गति है। आप गति का उपयोग कर सकते हैं, आप फाइन लेग पर, पीछे और एलांग द कार्पेट हिट कर सकते हैं। उसने कुछ आकर्षक बैक फुट शॉट्स खेलकर यह दिखाया भी है।"

उन्होंने आगे कहा कि "वह एक ऑल राउंड प्लेयर हैं। ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छा है उनके ज्यादा अनुकूल है। वह एक कमाल के 360 डिग्री प्लेयर हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं। वह एबी डिविलियर्स का भारतीय संस्करण(वर्जन) हो सकता है और जिस तरह के फॉर्म में वो अभी है निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में सबसे प्रभावी साबित होगा।"

स्टेन ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “आप अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए बहुत कम चीजें कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से वह इस समय बल्लेबाजी कर रहा है, मुझे नहीं लगता उसे बहुत कुछ बदलना होगा। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।