Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024: राहुल द्रविड़ ने जताई नाराजगी, बांग्‍लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के बाद खिलाड़‍ियों को दी अहम सलाह

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 09:39 AM (IST)

    भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्‍लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के बाद पिच को लेकर नाराजगी जताई। द्रविड़ ने कहा कि पिच नरम और मुलायम थी। उन्‍होंने कहा कि खिलाड़‍ियों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। द्रविड़ ने कहा कि मैदान थोड़ा नरम है और खिलाड़‍ियों को पैर की मांसपेशियों और पिंडलियों पर इसका असर महसूस हो सकता है।

    Hero Image
    राहुल द्रविड़ ने पिच के प्रति नाराजगी जताई

    प्रेट्र, न्यूयॉर्क। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के विरुद्ध अभ्यास मैच के बाद कहा कि पिच नरम और मुलायम थी। इसलिए खिलाड़‍ियों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

    द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ''बेशक, यह एक अच्छे मैदान की तरह दिखता है। मैदान थोड़ा नरम है और खिलाड़‍ियों को पैर की मांसपेशियों और पिंडलियों पर इसका असर महसूस हो सकता है। इसलिए हमें इस क्षेत्र पर काम करने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी इस बात का ध्यान रखें कि भारीपन महसूस नहीं हो।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रविड़ ने कहा, ''पिच थोड़ी नरम थी, लेकिन मुझे लगता है कि हम इससे काफी अच्छी तरह निपटे। बल्लेबाजों ने उस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाया और गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।''

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में भारत की जीत से क्या सबक मिले? IRE के खिलाफ रोहित ब्रिगेड को रहना होगा चौकन्ना

    वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में जीत के बाद कहा, ''अभी हमने बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है। ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने पर रोहित ने कहा कि सिर्फ उसे मौका देने के लिए ऐसा किया। नया स्थल, नया मैदान, ड्रॉप-इन पिच हमें इनसे अनुकूल होना महत्वपूर्ण था और हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।''

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का कोच बनने की खबरों के बीच आया Gautam Gambhir का बड़ा बयान, 1 बच्चे ने निकलवा दी मुंह से दिल की बात

    comedy show banner
    comedy show banner