Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin का खुलासा, धोनी-कोहली और गंभीर की तरह नहीं हैं रोहित शर्मा; लीडरशिप में जमीन-आसमान का अंतर

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 05:30 PM (IST)

    Ravichandran Ashwin Statement भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली एमएस ...और पढ़ें

    Hero Image
    R Ashwin ने कोहली-धोनी से अलग बताई रोहित शर्मा की लीडरशिप क्वालिटी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin on Rohit Sharma Leadership: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में एक बड़ा बयान दिया। टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन ने भारत के तीन कप्तान (एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा) की कप्तानी स्टाइल में अंतर बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोहली-धोनी से रोहित शर्मा बिल्कुल अलग हैं। इसके अलावा आर अश्विन ने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की लीडरशिप क्वालिटी और रोहित शर्मा की में अंतर बताया।

    R Ashwin ने कोहली-धोनी से अलग बताई रोहित शर्मा की लीडरशिप क्वालिटी

    दरअसल,आर अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में 2-3 अच्छी बातें हैं। वह हमेशा टीम का माहौल हल्का रखते हैं। वह इसे हल्का बनाए रखने के लिए प्रयास करते हैं। वह बहुत संतुलित रहते हैं, जबकि धोनी और विराट भी टैक्टिकली मजबूत थे लेकिन रोहित रणनीति पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रूल पर आया रविचंद्रन अश्विन का रिएक्‍शन, जानें क्‍या है दिग्‍गज स्पिनर की राय

    आर अश्विन ने आगे कहा कि अगर कोई बड़ा मैच या सीरीज आ रही हो, तो रोहित एनालिटिक्स टीम और कोच के साथ बैठकर उसकी तैयारी करते हैं, जैसे किसी विशेष बल्लेबाज की कमजोरी क्या है, किसी गेंदबाज की योजना क्या है। यही उनकी ताकत है, लेकिन वह हमेशा टीम का माहौल हल्का रखते हैं और खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। अगर वह किसी खिलाड़ी को XI में चयन करते हैं, तो उन्हें 100% समर्थन करते हैं। मैंने अपने करियर के ज्यादा समय इन तीन कप्तानों के साथ खेला है।

    यह भी पढ़ें: 'खिलाड़ियों के लिए इससे बुरा कुछ नहीं',IPL के एक बड़े नियम पर भड़के आर अश्विन, खुलकर उठाई आवाज

    Ashwin ने गौतम गंभीर से अगल बताई रोहित की लीडरशिप क्वालिटी

    आर अश्विन ने साथ ही गौतम गंभीर की लीडरशिप क्वालिटी को रोहित से अगल बताया। अश्विन ने कहा कि गौतम गभीर भारतीय क्रिकेट के प्रति बहुत उत्साही हैं, ठीक वैसे ही जैसे राहुल (द्रविड़) भाई। दोनों भारतीय क्रिकेट के प्रति बहुत पैशेनेट हैं, लेकिन हम मानते हैं कि दोनों अलग-अलग हैं। हां, उनकी अलग-अलग व्यक्तित्व हैं। लेकिन लोग कहते हैं कि एमएस धोनी कूल थे, तो सभी को कूल होना चाहिए। ऐसा नहीं है। हर किसी की अपनी-अपनी क्वालिटी होती हैं, और हमें उसकी सराहना करनी चाहिए।