Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: आर अश्विन ने इस अंपायर को बताया भारत का 'दुश्मन', पिता ने भी दिया साथ, लॉर्ड्स टेस्ट में दिखाई 'बेइमानी'

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 05:32 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे एक अंपायर पर जमकर गुस्सा दिखाया है। उन्होंने इस अंपायर को एक तरह से भारत का दुश्मन तक बता दिया है और कहा कि जब भी भारतीय टीम बैटिंग करती है उनके लिए सब आउट ही होता है।

    Hero Image
    आर अश्विन ने अंपायर के खिलाफ उठाई आवाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे एक अंपायर को लेकर गुस्से में लाल हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इस अंपायर ने कुछ ऐसे फैसले दिए जो अश्विन को रास नहीं आए। उनका कहना है कि ये अंपायर भारत के खिलाफ है और जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करती है तो उनके लिए हर अपील आउट होती है और भारत जब बल्लेबाजी करता है तो वह आउट नहीं देते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने ये बातें ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल के बारे में कही जो तीसरे टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे हैं। मैच के चौथे दिन राइफल ने कुछ ऐसे फैसले दिए जो भारत के खिलाफ गए। इसी कारण अश्विन उन पर भड़क गए और आईसीसी से उनके खिलाफ कदम उठाने की अपील तक कर डाली।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने Rishabh Pant को बताया 'पाकिस्तान का इंजमाम', इंग्लैंड को रौंदने के लिए दी बड़े काम की सलाह

    अश्विन ने लगाए आरोप

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर राइफल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "पॉल राइफल के साथ मेरा अनुभव रहा है। मैं उनके पास बात करने गया। मैं ये नहीं कह रहा कि मुझे उनसे कहना चाहिए कि आप आउट दे दो। ऐसा नहीं है। जब भी भारत गेंदबाजी करता है उनको हमेशा की नॉट आउट है। जब भी भारत बल्लेबाजी करता है तो उनको लगता है कि आउट है। अगर सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं सभी टीमों के खिलाफ है तो आईसीसी को इस मामले में देखना चाहिए।"

    राइफल ने चौथे दिन मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था। भारत ने इस पर रिव्यू लिया जिसमें रूट अंपायर्स कॉल के कारण बच गए। इसी को लेकर टीम इंडिया भी काफी गुस्से में थी। अश्विन का बयान भी इसी को लेकर लगता है। कई और फैसले राइफल ने ऐसे ही दिए थे।

    गिल को दिया था आउट

    वहीं राइफल ने भारतीय टीम के कप्तान गिल को तब कैच आउट दे दिया था जब गेंद और बल्ले के बीच काफी गैप था। गिल ने यहां रिव्यू लिया था और रिप्ले में गेंद-बैट के बीच काफी अंतर देखने को मिला था। अश्विन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि कैसे राइफल इसे आउट दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास सिडान कार है जो मैं बैट और बॉल के गैप के बीच में पार्क कर सकता हूं। ये साफ नॉट आउट था। ये पहली बार नहीं है। मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे और उन्होंने कहा कि जब भी पॉल राइफल अंपायरिंग करेंगे भारत मैच नहीं जीतेगा।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आर अश्विन की पत्नी को नहीं 'बर्दाश्त' हो रही नई टीम इंडिया, कहा- मुझे कुछ और तरीका...'

    comedy show banner
    comedy show banner