Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin ने Rishabh Pant को बताया 'पाकिस्तान का इंजमाम', इंग्लैंड को रौंदने के लिए दी बड़े काम की सलाह

    सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने लीड्स में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की पांच विकेट से हार का विस्तृत विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के 'औसत' आक्रमण के खिलाफ अपने शतकों को दोहरे शतकों में बदलना चाहिए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:28 AM (IST)
    Hero Image

    R Ashwin ने Rishabh Pant की पाकिस्तान के महान बल्लेबाज से की तुलना

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लीड्स में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की पांच विकेट से हार का विस्तृत विश्लेषण किया।

    उन्होंने कहा कि भारत को अधिक समय बल्लेबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए और ऋषभ पंत को मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के 'औसत' आक्रमण के खिलाफ अपने शतकों को दोहरे शतकों में बदलना चाहिए।

    R Ashwin ने Rishabh Pant को दी बड़े काम की सलाह

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि एक चीज जिस पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी ध्यान दे सकती है, वह यह है कि क्या आप हर पारी में बल्लेबाजी का समय बढ़ा सकते हैं- रनों के हिसाब से नहीं। इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षण के समय को बढ़ाएं और उन्हें मैदान पर रखने के समय को भी बढ़ाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहूंगा घबराएं नहीं और बहुत अधिक बदलाव नहीं करें। भारत अगले टेस्ट में सीरीज बराबर कर सकता है। लेकिन अगर हम इंग्लैंड की रणनीति को नहीं समझते हैं तो यह सीरीज बहुत जल्दी हमारे से दूर जा सकती है।

    Rishabh Pant की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से हुई तुलना

    पंत के मैच में दो शतक की प्रशंसा करते हुए अश्विन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना करना उचित नहीं है, क्योंकि धौनी ने कभी भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि रिषभ पंत की तुलना विराट कोहली जैसे खिलाडि़यों से की जानी चाहिएज। वह एक मुख्य बल्लेबाज है क्योंकि उनके पास बहुत समय है।

    अश्विन ने पंत की गेंद को चुनकर मारने की क्षमता की तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक से की। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष बल्लेबाजों में गेंद को जल्दी से जल्दी चुनने की क्षमता होती है। वे लाइन को जल्दी से पहचान लेते हैं, लेंथ को जल्दी से पहचान लेते हैं और वे शानदार पोजीशन में आ जाते हैं। ऋषभ पंत उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास यह विशेष कौशल है।