Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ, दे डाली करियर बदलने वाली सलाह

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 03:55 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था। इसके बाद से ही उन्‍हें टीम में जगह नहीं मिली है। शॉ अपनी फिटनेस और ऑफ फील्‍ड विवादों के कारण चर्चा में भी रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्‍हें एक खास सलाह भी दी है।

    Hero Image
    लंबे समय से टीम से बाहर हैं शॉ। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के स्‍टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मानना ​​है कि पृथ्वी शॉ में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन हाइएस्‍ट लेवल पर वापसी के लिए उन्हें अपने वर्क इथिक्‍स में सुधार करना होगा। शॉ ऑफ-फील्ड विवादों और खराब फिटनेस के चलते भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रह हैं। आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्‍शन में वह अनसोल्‍ड रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर ने की तारीफ

    शॉ को रणजी ट्रॉफी अभियान के बीच में ही मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया। शॉ की इस कंडीशन पर अय्यर ने पहले कहा था कि खिलाड़ियों को धोखा नहीं दिया जा सकता है और उन्होंने काम की नैतिकता की आवश्यकता पर जोर दिया है।

    अय्यर ने कहा, "पृथ्वी शॉ ने भी शानदार शुरुआत की। उन्हें गेंद की टाइमिंग करने और तेज गति से रन बनाने का अच्छा मौका मिला है। टीम में हम सभी को लगता है कि उनमें अद्भुत प्रतिभा है। इसलिए, उन्हें बस ऐसा करना होगा। अपने काम की नैतिकता पर ध्यान दें और बाकी सब कुछ वैसा ही होगा। शॉ इन दिनों अपनी फिटनेस में सुधार करने और वापसी करने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान देखा गया था।

    लंबे समय से बाहर हैं शॉ

    पृथ्वी शॉ 25 जुलाई 2021 से भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह उनके करियर का इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच भी है। इस मुकाबले में शॉ का खाता तक नहीं खुला था।

    शॉ के प्रदर्शन पर एक नजर

    • इंटरनेशनल क्रिकेट में पृथ्‍वी शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 5 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान 9 पारियों में शॉ ने 42.37 की औसत और 86.04 की स्‍ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं।
    • टेस्‍ट में शॉ ने 2 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 134 रन है।
    • शॉ ने अपने करियर में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्‍होंने 189 रन बनाए हैं।
    • एकदिवसीय में शॉ की औसत 31.50 की और स्‍ट्राइक रेट 113.85 की रही है।
    • वनडे में शॉ अब तक एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 49 रन है।

    ये भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम में पहुंचे कांबली और गावस्कर, पृथ्वी शॉ ने की दिग्गजों से मुलाकात