Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kohli-Gambhir विवाद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, "बडप्पन दिखाते हुए कोहली से माफी मांगे गंभीर"

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:11 AM (IST)

    Ahmed Shehzad comment on Kohli-Gambhir fight पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमद शहजाद ने कोहली और गंभीर की आईपीएल 2023 के दौरान बहस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से गलती गंभीर की है। इसके चलते गंभीर को बड़प्पन दिखाते हुए कोहली को फोन करके उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंभीर कोहली के मैदान की उपलब्धियों से जलते हैं।

    Hero Image
    Pakistan cricketer Ahmed Shehzad give statement on kohli gambhir fight

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ahmed Shehzad comment on Kohli-Gambhir fight पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने सुझाव दिया है कि गौतम गंभीर को व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली को फोन करना चाहिए और आईपीएल 2023 के झगड़े के लिए माफी मांगनी चाहिए। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल 2023 लीग चरण के मैच के बाद गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजाद ने गंभीर-कोहली विवाद पर दी राय-  

    दरअसल अहमद शहजाद नादिर अली पॉडकास्ट पर पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने गंभीर और कोहली के बीच विवाद (Kohli-Gambhir conflict) पर अपने विचार साझा किए। उनका मानना है कि एलएसजी मेंटर को आरसीबी बल्लेबाज से माफी मांगनी चाहिए। अहमद ने कहा कि देखिए ये मेरा काम नहीं है, लेकिन मैं अपनी राय सिर्फ इसलिए दे रहा हूं क्योंकि आपने मुझसे पूछा है। मैं गलत भी हो सकता हूं क्योंकि मैं बाहर से चीजों को देख रहा था तो मेरे अनुसार यह गंभीर की गलती थी।

    गंभीर को माफी मांगनी चाहिए-

    अगर वह अपना बड़प्पन दिखाना चाहते हैं तो गौतम गंभीर(Gautam gambhir) को विराट कोहली को फोन करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। अगर गंभीर ऐसा करते हैं तो वह एक बड़े इंसान के तौर पर सबके सामने आएंगे। वह विराट कोहली (Virat Kohli) से प्यार करते हैं, कैसे उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोहली को सौंपा था। 

    कोहली ने जलते हैं गंभीर-

    शहजाद ने आगे कहा कि बाहर से देखो तो यह बुरा लग रहा है। मैंने अपने जीवन में कभी किसी टीम मैनेजमेंट के सदस्य को खिलाड़ियों के बीच लड़ाई में कूदते नहीं देखा। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। शहजाद ने गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई के पीछे की वजह भी बताने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि मैदान पर कोहली के रिकॉर्ड्स के कारण गंभीर को उनसे ईर्ष्या हो सकती है।