"मुझे जब भी सलाह की जरूरत"...Virat Kohli की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज ने कही बड़ी बात
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस और बल्लेबाजी को विश्व स्तर पर सराहना मिलती है। कोहली को देखकर देश ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी उन्हीं की तरह क्रिकेटर बनने की कोशिश करते हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद जिनकी तुलना अक्सर कोहली से की जाती है वह भी विराट को बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अब शहजाद ने विराट कोहली की तारीफ की है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने विराट कोहली की प्रशंसा की है। शहजाद ने कहा कि उन्हें जब भी सलाह की जरूरत होती तो कोहली ने मदद की है। साथ ही यह भी कहा कि कोहली का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस और बल्लेबाजी को विश्व स्तर पर सराहना मिलती है। कोहली को देखकर देश ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी उन्हीं की तरह क्रिकेटर बनने की कोशिश करते हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद, जिनकी तुलना अक्सर कोहली से की जाती है, वह भी विराट को बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की बदली किस्मत
अब शहजाद ने कोहली की जमकर तारीफ की है। शहजाद ने कोहली को भारत की टेस्ट टीम की किस्मत बदलने का श्रेय दिया। शहजाद को भरोसा है कि बल्लेबाजी का महारथी फिर से उभरेगा, उनका कहना है कि कोहली का "सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।"
अहमद शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर कहा, "हम एक-दूसरे को सम्मान देते हैं। जब भी मुझे क्रिकेट के संबंध में किसी सलाह की आवश्यकता होती है, मेरी मदद के लिए वह दयालु रहे हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने खुद को बदल दिया है। वह भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर ले गया। मैंने ऐसा कोई नहीं देखा जिसने ऐसा किया हो। मुझे लगता है, उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।''
2019 के बाद शहजाद को नहीं मिली टीम में एंट्री
गौरतलब हो कि भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोहली ने टीम को आईसीसी की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज भी जीती। उन्होंने जून 2021 में लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम का नेतृत्व किया था। जहां तक शहजाद की बात है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2019 में खेला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।