Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NED vs BAN: 'नीदरलैंड्स को 'बड़े राष्ट्र' का दर्जा दे...' इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईसीसी से की बड़ी मांग

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 09:02 PM (IST)

    नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। इसके बाद उसने शनिवार को यहां बांग्लादेश को 87 से पराजित करके साबित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका पर उसकी जीत महज संयोग नहीं थी। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी कहा कि उनकी टीम ने पिछले 18 महीने से अच्छा क्रिकेट खेला है।

    Hero Image
    Bas de Leede ने आईसीसी से कर दी बड़ी मांग।

    कोलकाता, प्रेट्र। नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बॉस डी लीडे ने अपील की कि विश्व कप में दो बड़े उलटफेर करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उन्हें 'बड़े राष्ट्र' का दर्जा देना चाहिए। नीदरलैंड्स वर्तमान विश्व कप में भाग लेने वाला एकमात्र सहयोगी देश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। इसके बाद उसने शनिवार को यहां बांग्लादेश को 87 से पराजित करके साबित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका पर उसकी जीत महज संयोग नहीं थी।

    डी लीडे ने कहा, 'हमारे और नीदरलैंड्स क्रिकेट के लिए प्रत्येक जीत बड़ी जीत है। हम अपने देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। हम आने वाले वर्षों में हमें एक संभावित बड़े राष्ट्र के रूप में देखने के लिए आईसीसी का ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास करना चाहते हैं। इसलिए हमारे लिए प्रत्येक जीत काफी महत्वपूर्ण है।'

    यह हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया कि डी लीडे अपने देश को टेस्ट दर्जा देने के लिए कह रहे थे या फिर उसको अधिक टूर्नामेंट में उतारने की मांग कर रहे थे। नीदरलैंड्स को अभी तीन मैच और खेलने हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। उसके छह मैच में चार अंक हैं।

    अधिक से अधिक मैच जीतने पर फोकस

    सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना के बारे में डी लीडे ने कहा, 'यह अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि हम सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं या नहीं। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मैचों में जीत दर्ज करना है।'

    विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

    बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के हाथों हार के बाद स्वीकार किया कि यह विश्व कप में उनका अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

    शाकिब ने कहा, 'आप निश्चित तौर पर ऐसा कह सकते हो कि यह बांग्लादेश का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन है। मैं इससे असहमत नहीं हूं। मेरे पास इसका जवाब नहीं है कि हमने इस तरह का प्रदर्शन क्यों किया। हमारा क्षेत्ररक्षण खराब था और पूरे टूर्नामेंट में हम वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाए जैसे हमें करनी चाहिए थी। यह बड़ी चिंता का विषय है। हमने नीदरलैंड्स को दो अंक पुरस्कार में दिए। इस हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है।'

    यह भी पढ़ें- AFG vs SL: अफगानिस्तान से श्रीलंका को रहना होगा सतर्क, पुणे में खेला जाएगा मुकाबला