Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 11:22 PM (IST)

    पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मैच में अफ्रीका ने पाक को 1 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 42.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडन मार्करम ने 91 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगाई और प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन, सऊद शकील ने 52 रन और शादाब खान ने 43 रन का योगदान दिया।

    शम्सी ने की जबरदस्त गेंदबाजी

    साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। तबरेज शम्सी को सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मार्को यान्सेन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 2 और लुंगी एनगिडी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

    यह भी पढ़ें- PAK vs SA: कामरान अकमल ने अपनी ही टीम को दी बद्दुआ! कहा- एक भी मैच न जीते पाकिस्तान; वीडियो हुआ वायरल

    लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले तीन ओवर में 30 रन बना डाले। हालांकि, 24 रन बनाकर डिकॉक पवेलियन लौट गए। बावुमा 28 रन बना सके। अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली। केशव महाराज (10*) ने विनिंग शॉट खेला।

    पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग हुआ बाहर

    पाकिस्तान तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी को 3 विकेट मिले, तो हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसमा मीर को 2-2 विकेट मिले। इस हार के चलते पाकिस्तान, सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Faf du Plessis ने Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात, खौफ में हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी