World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला इन दो शक्तिशाली टीमों के बीच खेला जाएगा, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लियोन ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पता हो कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नाथन लियोन ने साथ ही बताया कि किन टीमों से चौकन्ना रहने की जरुरत है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। लियान को विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की चैंपियन व मेजबान भारत के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम ने अपने सभी छह मुकाबले जीते और वो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 में से चार मुकाबले जीते और वो चौथे स्थान पर है।
नाथन लियोन ने क्या कहा
मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मैच होगा। भारत मेरी नंबर-1 पसंदीदा टीम है, जो खिताब उठाएगी। यह देखना काफी रोचक होगा। मेरे ख्याल से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से टीमों को चौकन्ना रहने की जरुरत है। दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है।
भारत पर दबाव
नाथन लियोन ने कहा कि भले ही भारत मेजबान देश है, लेकिन उस पर अपेक्षाओं का भार भी है। पूरे देश को उम्मीद है कि भारत 12 साल के बाद वर्ल्ड कप खिताब जीते। भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
भारत पर पूरे देश की उम्मीदों का दबाव होगा। भारत के फैंस काफी जुनूनी हैं। वो टीम के जीतने की अपेक्षा कर रहे होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने विजयी लय हासिल की और फाइनल में उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उम्मीद है कि वो फाइनल में पहुंचे।
टॉप-4 में कौन
बता दें कि अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच तक वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर क्रमश: भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। भारत ने अपने सभी 6 मैच जीते और टॉप स्थान हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर जमा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।