IND vs SL: वर्ल्ड कप में श्रीलंका के सामने टीम इंडिया ने किया है संघर्ष, आंकड़े दे रहे गवाही; रोहित ब्रिगेड को रहना होगा सतर्क
वर्ल्ड कप 2023 में जीत का सिक्सर लगा चुकी टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। रोहित की पलटन का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और कोहली ने रंग जमाया है तो गेंद से शमी और बुमराह की जोड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी है। हालांकि विश्व कप में भारतीय टीम को हमेशा से ही श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SL Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में जीत का सिक्सर लगा चुकी टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। रोहित की पलटन का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रंग जमाया है, तो गेंद से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी है। हालांकि, विश्व कप में भारतीय टीम को हमेशा से ही श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिली है।
श्रीलंका से पार पाना आसान नहीं
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीम वनडे विश्व कप में अब तक कुल 9 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इसमें से चार में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो इतने ही मैचों में मैदान श्रीलंका ने मारा है। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका है। यानी विश्व कप के हेड टू हेड आंकड़े साफतौर पर कहानी बयां कर रहे हैं कि श्रीलंका भारतीय टीम के लिए हर बार टूर्नामेंट में चुनौती पेश करती है।
वनडे के हेडू टू हेड आंकड़े
हालांकि, अगर वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां भारतीय टीम श्रीलंका पर पूरी तरह से हावी नजर आई है। भारत और श्रीलंका की एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 167 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 98 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। वहीं, 57 मैचों में मैदान श्रीलंका ने मारा है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'दुनिया के बेस्ट गेंदबाज Bumrah, मेरे से बेहतर गेंद पर कंट्रोल', Wasim Akram हुए भारतीय फास्ट बॉलर के फैन
2007 में टीम इंडिया को किया था बाहर
श्रीलंका ने साल 2007 में वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि, 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम श्रीलंका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम इंडिया श्रीलंका पर भारी पड़ी थी और विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से धूल चटाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।