Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे मत सिखाओ', जब MS Dhoni ने लगा दी माइकल हसी की क्लास, कोचिंग करियर खत्म होने का सताने लगा था डर

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 11:02 AM (IST)

    एमएस धोनी दुनिया के सबसे सफलतम फिनिशरों में गिने जाते हैं। वह अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं। हालांकि एक बार चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की सलाह से वह अपना विकेट जल्दी खो बैठे थे और फिर उन्होंने हसी को जमकर सुनाई थी जिससे उन्हें अपना कोचिंग करियर खत्म होने का डर सताने लगा था।

    Hero Image
    एमएस धोनी और माइक हसी चेन्नई सुपर किंग्स में लंबे समय से साथ में हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के महान फिनिशरों में होती है। इस बल्लेबाज ने अपनी इसी कला से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी वह लगातार ये काम करते आए हैं। हालांकि, एक बार बैटिंग कोच माइक हसी की सलाह के कारण धोनी जल्दी आउट हो गए थे और इस कारण उन्होंने हसी की क्लास भी लगा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसी ने खुद ये किस्सा बताया है। हसी ने बताया है कि कैसे उन्होंने टीम के एनलिस्ट की मदद से एक सलाह टीम के बल्लेबाजों को दी थी। हालांकि, अगले दिन जब धोनी सस्ते में आउट हो गए तो उन्होंने हसी से जो कहा उससे इस ऑस्ट्रेलियाई को अपना कोचिंग करियर खत्म होने का डर सताने लगा था।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni के लिए IPL 2025 होगा आखिरी सीजन? ‘थाला’ ने दे दिया बड़ा हिंट; इमोशनल हुए फैंस

    हसी ने दी थी सलाह

    हसी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बतौर खिलाड़ी रहे हैं। अब वह इस टीम के बैटिंग कोच हैं। टीम के साथ अपने कोचिंग करियर के पहले ही साल में उनको डर सता रहा था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। हसी ने एक पॉडकास्ट में ये किस्सा बताया है। ये मामला साल 2018 का जब चेन्नई का सामना प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच से पहले हसी ने उस समय सनराइजर्स के लिए खेलने वाले राशिद खान को लेकर एक डेटा निकाला था और टीम के बाकी साथियों के साथ शेयर किया था।

    हसी ने कहा, "मैच से पहले रात में एनलिस्ट ने मुझे राशिद खान के दो वैरिएशंस के बारे में बताया। ये इस बारे में था कि गुगली फेंकते समय राशिद खान की उंगली कैसी रहती हैं और लेग स्पिन फेंकते समय वह कैसी ग्रीप बनाते हैं। मैं सोच रहा था कि इस बारे में बल्लेबाजों को बताऊं या नहीं क्योंकि मैं उनके दिमाग में ज्यादा बातें नहीं डालना चाहता था, क्योंकि इससे कई बार दबाव बढ़ा जाता है।"

    हसी ने कहा, "मैंने सोचा कि अगर मैं ये नहीं बताऊंगा तो अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैंने बैटिंग ग्रुप को इस बारे में बता दिया। मैंने उनसे कहा कि अगर आप लोगों को ये काम की चीज लगे तो मानेंगे नहीं तो आप उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर सकते हैं।"

    'मैं अपनी तरह से खेलूंगा'

    इस मैच में चेन्नई की टीम सनराइजर्स के 140 रनों के टारगेट के सामने अपने चार विकेट 39 रनों पर ही खो बैठी थी। ऐसे में धोनी भी आउट हो गए थे। हसी ने बताया, "हमारे चार विकेट गिर चुके थे। धोनी अंदर फाफ डु प्लेसी के साथ बैटिंग कर रहे थे। राशिद आए और पहली ही गेंद गुगली फेंकी जिस पर धोनी बोल्ड हो गए। वह आउट होकर आए और सीधे मेरी तरफ देखा और कहा- मैं अपनी तरह से ही बल्लेबाजी करूंगा। ऐसा कह कर वो मेरी पास बैठ गए। मुझे लगा मेरा कोचिंग करियर खत्म।"

    यह भी पढ़ें- 'एमएस धोनी भी कुछ नहीं...,' पाकिस्तान की दुर्गति पर पूर्व कप्तान ने जताया अफसोस, यूनिस खान का क्यों लिया नाम