Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ने संन्‍यास की बातों के बीच सीएसके के लिए लुटाया अपना प्‍यार, कहा- हमेशा साथ रहेंगे

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    एमएस धोनी ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए अपना प्‍यार खुलेआम दर्शाया। एक इवेंट में धोनी ने वादा किया कि वो हमेशा फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे। धोनी ने कहा कि उनका दिल हमेशा सीएसके के लिए धड़केगा। बता दें कि आईपीएल में एमएस धोनी के भविष्‍य को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। माना जा रहा है कि अगले सीजन में एमएस धोनी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने सीएसके के प्रति अपना प्‍यार लुटाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में भविष्‍य पर लगातार चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एमएस धोनी अगले सीजन में बतौर खिलाड़ी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एमएस धोनी ने चेन्‍नई में एक इवेंट के दौरान स्‍पष्‍ट किया कि फ्रेंचाइजी के साथ उनका रिश्‍ता क्रिकेट से भी गहरा है। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने सुनिश्चित किया कि वो नहीं जानते कि खेलने वाले दिनों के बारे में क्‍या कहेंगे, लेकिन उनका दिल हमेशा सीएसके के लिए धड़केगा।

    बिना धोनी के सीएसके नहीं

    फैंस के बीच अक्‍सर यह कहा जाता है कि धोनी के बिना सीएसके नहीं। धोनी ने भी कई बार यह बात सुनी है। 44 साल के धोनी ने कहा कि सक्रिय खिलाड़ी होने से परे फ्रेंचाइजी के साथ उनका संबंध गहरा है।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने तोड़ दिया फैंस का दिल! IPL 2026 को लेकर अभी से कर दिया बड़ा एलान

    मैंने हमेशा कहा कि संन्‍यास लेने का फैसला लेने के लिए मेरे पास काफी समय है। मगर आप पूछे कि पीली जर्सी में वापस आना चाहूंगा तो मैं हमेशा पीली जर्सी पहनूंगा। चाहे मैं खेलूं या नहीं खेलूं, वो बात अलग है। मैं और सीएसके हम दोनों साथ हैं। अगले 15-20 तक ऐसा रहेगा।

    धोनी ने अपनाई कप्‍तानी

    आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का चेहरा हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2025 के बीच सीजन में दोबारा कप्‍तानी स्‍वीकार की क्‍योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण सीजन से बाहर हो गए थे।

    हालांकि, धोनी के कप्‍तान बनने के बावजूद सीएसके की टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और 14 में से केवल चार मैच जीत सकी। वह प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही, जो कि आईपीएल इतिहास में उसका सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

    धोनी फैंस के चहेते

    पांच बार की चैंपियन सीएसके के खराब प्रदर्शन के बावजूद एमएस धोनी की फैंस के बीच दीवानगी में कोई कमी देखने को नहीं मिली। वो देश के जिस भी हिस्‍से में खेलने गए, वहां फैंस का भर-भरकर प्‍यार मिला।

    माना जा रहा था कि एमएस धोनी आईपीएल 2024 के बाद संन्‍यास लेंगे। मगर विकेटकीपर ने सभी को हैरान करते हुए आईपीएल 2025 में हिस्‍सा लिया जबकि वो घुटने की सर्जरी करा चुके थे। बहरहाल, धोनी ने साफ नहीं किया कि आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं। उन्‍होंने गायकवाड़ को कप्‍तान के रूप में बढ़ावा दिया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 में CSK में रहेंगे ऋतुराज गायकवाड़ या हो जाएगी छुट्टी, एमएस धोनी ने दे दिए बड़े संकेत, जानिए क्या कहा