Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ने तोड़ दिया फैंस का दिल! IPL 2026 को लेकर अभी से कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:46 PM (IST)

    एमएस धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हों पर वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। 18वें सीजन के कुछ मुकाबलों में तो वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए भी नजर आए थे। अब 19वें सीजन से पहले धोनी ने अपनी हेल्‍थ पर बड़ा अपडेट दिया है। आईपीएल 2026 से पहले धोनी से उनके संन्‍यास को लेकर सवाल किया गया।

    Hero Image
    18वें सीजन में धोनी ने की थी कप्‍तानी। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हों, पर वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। 18वें सीजन के कुछ मुकाबलों में तो वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए भी नजर आए थे। अब 19वें सीजन से पहले धोनी ने अपनी हेल्‍थ पर बड़ा अपडेट दिया है। आईपीएल 2026 से पहले धोनी से उनके संन्‍यास को लेकर सवाल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19वें सीजन से पहले धोनी ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ ही अगले सीजन में कप्‍तानी करेंगे। एक इवेंट में धोनी ने कहा, मुझे अगले 5 साल के लिए क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन एक समस्या है। डॉक्टर ने केवल मेरी आंखों को इसकी अनुमति दी है ना कि बॉडी को। मैं सिर्फ आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं।

    कैप्‍टन कूल ने कहा, "हम अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर थोड़े चिंतित थे। मुझे लगता है कि अब हमारी बैटिंग ऑर्डर काफी सुलझ गई है। रुतुराज गायकवाड़ वापस आ रहे हैं। वह इंजर्ड हो गए थे, लेकिन वह वापस आ रहे हैं। ऐसे में बल्‍लेबाजी क्रम काफी सुलझ गया है। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने IPL 2025 में ढील दी, लेकिन कुछ कमियां थीं जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत थी। दिसंबर में मिनी ऑक्‍शन होगा। जो कमियां हैं, उन्‍हें हम दूर करने की कोशिश करेंगे।"

    IPL 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 18वें सीजन में धोनी ने 14 मुकाबले खेले। इस दौरान माही ने 24.50 की औसत और 135.17 की स्‍टाइक रेट से 196 रन बनाए थे। 18वें सीजन में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 30 रन था। धोनी आईपीएल में अब तक 278 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने 5349 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 24 अर्धशतक हैं। हालांकि, वह 18 साल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Lionel Messi के नाम से गूंजेगा वानखेड़े, विराट और धोनी के साथ होगी टक्‍कर! जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

    यह भी पढ़ें- AB de Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, सात भारतीयों को दी जगह; जानें किसे बनाया कप्‍तान