Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'ड्रेसिंग रूम में एक भी आंख सूखी नहीं थी', MS Dhoni ने कैसे कप्‍तानी छोड़ने की खबर CSK के साथियों को दी? यहां जानें

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 12:34 PM (IST)

    एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से एक दिन पहले अपने सीएसके के साथियों को बताया कि वो कप्‍तानी छोड़ रहे हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि जब धोनी ने कप्‍तानी छोड़ने की जानकारी दी तो ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था। उन्‍होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में ऐसा कोई नहीं था जिसकी आंखें नहीं भीगी हो।

    Hero Image
    IPL 2024: एमएस धोनी ने कप्‍तानी छोड़ने की खबर दी तो सभी भावुक हो गए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एमएस धोनी अब कप्‍तान नहीं कहलांएगे। टॉस के समय फैंस की वो आवाज सुनने को नहीं मिलेगी। आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। अब धोनी विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का खुलासा हुआ कि जब एमएस धोनी ने कप्‍तानी छोड़ने की खबर अपने साथियों को दी तो ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था। 'थाला' ने सीजन शुरू होने से पहले जब बताया कि वो कप्‍तानी छोड़ रहे हैं तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी की आंखें भीगी हुईं थीं। सीएसके के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने पूरा दृश्‍य बताया।

    कोच ने किया खुलासा

    जब धोनी ने खबर दी तो लोगों की भावनाएं उमड़ आई। ड्रेसिंग रूम में किसी की आंख सूखी नहीं थी। हर कोई आगे बढ़ा। पिछली बार जब धोनी ने कप्‍तानी छोड़ने की खबर दी थी तब हम लीडरशिप में बदलाव के लिए तैयार नहीं थे। बहरहाल, सभी ने रुतुराज गायकवाड़ को बधाई दी। वो ज्‍यादा बोलने वालों में तो नहीं, लेकिन उसमें सही दिशा में आगे ले जाने की क्‍वालीटी है।

    इस बार होगी अलग कहानी

    वैसे, यह पहला मौका नहीं जब एमएस धोनी ने कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया हो। दो साल पहले उन्‍होंने रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी थी, लेकिन यह फैसला उन पर उलटा भारी पड़ गया था। धोनी को बीच सत्र में दोबारा कप्‍तानी संभालनी पड़ी। कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि इस बार कहानी अलग होगी।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने पर सामने आया Rohit Sharma का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हिटमैन का पोस्ट

    स्‍टीफन फ्लेमिंग ने क्‍या कहा

    कुछ साल पहले तक हम लोग तैयार नहीं थे कि एमएस धोनी लीडरशिप भूमिका से दूर होंगे। जब उन्‍होंने दो साल पहले यह फैसला लिया तो सभी हिल गए। इस समय भी यह विश्‍वास कर पाना मुश्किल है कि धोनी कप्‍तान नहीं होंगे, लेकिन आपको बीज बोना पड़ता है। तो हमने कड़ी मेहनत की और सुनिश्चित किया कि इस बार कोई गलती नहीं दोहराई जाए। और वो लीडरशिप को राज रखा।

    यह भी पढ़ें: पिछले सीजन बनाया चैंपियन... पहले से ज्यादा फिट दिख रहे MS Dhoni, फिर क्यों माही ने छोड़ी CSK की कप्तानी

    comedy show banner
    comedy show banner