ENG Vs IND: 'उससे सीखना चाहिए,' भारतीय गेंदबाजों पर भड़के शमी, सिराज-शार्दुल और कृष्णा को दे डाली सलाह
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की खराब गेंदबाजी देख टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी भड़क गए। उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगा दी। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम में शामिल गेंदबाजों को बुमराह से सीखने और साथ देने की सलाह दी।

मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजों को दी सलाह। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज 371 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाए। इससे नाराज मोहम्मद शमी ने टीम में शामिल तेज गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह से सीख लेने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना चाहिए था
पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बुमराह को दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की। बाकी तीन अन्य गेंदबाज ( मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा) ने खूब रन लुटाए।
भड़के मोहम्मद शमी
भारत की खराब गेंदबाजी देख टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी भड़क गए। उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगा दी। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम में शामिल गेंदबाजों को बुमराह से सीखने और साथ देने की सलाह दी।
शमी ने कहा, भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों को बुमराह से बात करनी चाहिए और उनसे सीखना चाहिए। उनके साथ मिलकर प्लानिंग करना, उन्हें सपोर्ट देने की कोशिश करनी चाहिए। लीड्स टेस्ट में अगर बाकी के गेंदबाज बुमराह का साथ देते तो हम उस मैच को आसानी से जीत सकते थे।
नई गेंद से विकेट लेने की दी सलाह
शमी ने आगे कहा, हमें अपनी गेंदबाजी में थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। दूसरी पारी में शार्दुल ने लगातार 2 विकेट हासिल किए लेकिन, उस समय तक मुकाबला काफी दूर निकल चुका था। हमें नई गेंद से विकेट लेने की जरूरत है। इंग्लैंड की पहले टेस्ट में जीत की बड़ी वजह ये भी है कि हमने उन्हें काफी आसानी से रन बनाने दिए।
2 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। ऐसी रिपोर्ट है कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। अगर बुमराह बाहर होते हैं तो अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
यह भी पढे़ं- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं तो कौन? गंभीर और गिल के सामने आई मुश्किल, दो खिलाड़ियों के बीच है जंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।