IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं तो कौन? गंभीर और गिल के सामने आई मुश्किल, दो खिलाड़ियों के बीच है जंग
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दूसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल लग रहा है और इसका कारण है वर्कलोड मैनेजमेंट। अब उनकी जगह लेने की रेस में दो खिलाड़ी हैं।

दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही ये बता दिया था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की सीरीज में पूरी तरह से उपलब्ध नहीं होंगे। हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे। वह लीड्स में खेले गए पहले मैच में टीम का हिस्सा थे और अब माना जा रहा है कि वह दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में सवाल ये है कि अगर टीम इंडिया में बुमराह नहीं होंगे तो उनकी जगह कौन लेगा?
भारत को पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब दूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। इस मैच में बुमराह का न खेलना लगभग तय है।
ये दो खिलाड़ी रेस में
ऐसे में सवाल ये है कि बुमराह टीम में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? बुमराह भारत के दिग्गज गेंदबाज हैं जो अपने खेल से मैच पलटने का दम रखते हैं। उनका टीम में न होना बहुत बड़ी बात है। हालांकि, बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ही ये फैसला किया गया है कि वह पूरे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह लेने के दो दावेदार हैं। एक हैं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप और दूसरे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह।
आकाशदीप भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए सात मैच खेले हैं और 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वहं अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वह भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं और वनडे भी खेल चुके हैं।
किसका पलड़ा भारी
देखा जाए तो इस समय ये कहना मुश्किल है कि कौन खेलेगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने कोई इशारा नहीं किया है। हालांकि, अर्शदीप के आने से टीम के अटैक में एक वैरिएशन आएगा। टीम इंडिया के पास एक भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है। वह लाल गेंद से काफी असरदार साबित हो सकते हैं। उनकी सीम और स्विंग अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। टेस्ट में वैसे भी अर्शदीप को किसी भी टीम ने नहीं खेला और इसलिए वह एक सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।