Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उससे बेहतर कोई हो नहीं सकता...' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले Mohammed Kaif किसकी कर गए तारीफ

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 03:22 PM (IST)

    भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम के धाकड़ बल्लेबाज के बारे में बताया है। कैफ का कहना है कि अगर आपको पुल-शॉट खेलना सिखाना है तो उससे बेहतर और कोई नहीं सिखा सकता। कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत की तैयारियों और रणनीति के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी।

    Hero Image
    मोहम्मद कैफ भारत की तैयारी पर की बातचीत। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की है। कैफ का मानना है कि राहुल द्रविड़ से बेहतर और कोई पुल-शॉट खेलना नहीं सिखा सकता। कैफ ने शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तकनीक पर अपने विचार साझा किए। बताया कि कैसे भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में उन्हें पुल शॉट में महारत हासिल करने में मदद मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से पहले भारत की तैयारियों और रणनीति के बारे में बात की। कैफ ने शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तकनीक पर अपने विचार साझा किए। बताया कि कैसे भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मार्गदर्शन उन्हें पुल शॉट में महारत हासिल करने में मदद कर सकता है।

    कैफ ने की राहुल द्रविड़ की तारीफ 

    कैफ ने कहा, "देखिए, आपको पुल शॉट कैसे खेलना है, या हुक खेलते समय स्थिति में कैसे आना है, यह सिखाने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। टेनिस गेंद की प्रकृति देर से स्विंग करना और अंदर आना है, इसलिए आपको गेंद को अंत तक देखना होगा, और जब बल्लेबाज अपने पैर की उंगलियों पर खड़ा हो तो पिछला पैर भी घूमना चाहिए, तभी पुल शॉट जुड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि द्रविड़ ने एकदम सही तकनीक बताई है।"

    यह भी पढ़ें- Shubhman Gill की हेल्थ को लेकर India Team के मुख्य कोच ने दिया बड़ा अपडेट, दर्शकों के दिल की बढ़ी धड़कन

    श्रेयस अय्यर की तकनीक पर की चर्चा

    श्रेयस अय्यर पर बात करते हुए कहा, "जैसा कि मैंने पहले कहा, पुल शॉट सिखाने के लिए द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। लेकिन गेंद को ऊपर उठाकर नीचे मारने की यह प्रथा अच्छी है और अय्यर को न केवल आज इसका अभ्यास करना चाहिए, बल्कि उन्हें भविष्य में भी इस पर काम करते रहना चाहिए।"

    बता दें कि वर्ल्ड कप के अपने मैच में भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इसके लिए भारतीय टीम नेट्स में बहुत पसीना बहा रही है। मुख्य कोच खुद प्लेयरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- PAK vs NED: 20 साल बाद बेटे ने दोहराया पिता का कारनामा, एक ने IND तो दूसरे ने पाकिस्तान को हिला डाला