World Cup 2023 में कौन करे नंबर 4 पर बल्लेबाजी? Yuvraj Singh ने दिया जवाब, कप्तान रोहित को भी दी अहम सलाह
क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का स्टेज सज चुका है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार है। अपनी सरजमीं पर खेलने के चलते भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। हालांकि भारत के बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार की पोजीशन को लेकर तस्वीर अभी भी क्लियर नहीं हो सकी है
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का स्टेज सज चुका है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार है। अपनी सरजमीं पर खेलने के चलते भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार की पोजीशन को लेकर तस्वीर अभी भी क्लियर नहीं हो सकी है। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस बैटिंग पोजीशन को लेकर टीम मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है।
कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी?
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में नंबर चार की पोजीशन पर केएल राहुल का इस्तेमाल किया था। राहुल इस रोल में रंग जमाने में सफल रहे थे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने कमबैक मुकाबले में शतक ठोका था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पोजीशन पर टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को भी आजमाया था और अय्यर ने भी दूसरे वनडे में सेंचरी ठोक डाली थी। ऐसे में राहुल या अय्यर में से नंबर चार की पोजीशन पर किसको खिलाया जाए, यह सवाल यकीनन कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है।
नंबर चार की पोजीशन को लेकर बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने एक शो के दौरान कहा, "केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से चाहे जो भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करें, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसके बाद भारतीय टीम को ज्यादा छेड़छाड़ करना चाहिए, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और दोनों को ही गेम टाइम चाहिए।"
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदा, वापसी करते हुए केन विलियमसन ने खेली धांसू पारी
कप्तान रोहित को दी सलाह
युवराज सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 में बिना किसी दबाव के खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह परिस्थितियों के हिसाब से खेलेंगे ना की उम्मीदों के हिसाब से। युवराज सिंह ने कहा कि अक्षर पटेल की जगह पर वह वॉशिंगटन सुंदर या युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। युवराज ने कहा कि सुंदर के टीम में आने से भारत के पास एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।