Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs IND: 'किसी ने कुछ नहीं उखाड़ा, पाकिस्‍तानी खिलाड़ी बच्‍चे हैं' इस तेज गेंदबाज ने खोया अपना आपा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:41 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने टीम को कड़ी आलोचना से बचाने की कोशिश की। उन्‍होंने बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान जैसे दिग्‍गज खिलाड़‍ियों की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को समर्थन देने की जरुरत है। आमिर ने जानें क्‍या कहा।

    Hero Image
    मोहम्‍मद आमिर ने पाकिस्‍तानी टीम का समर्थन किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को एशिया कप 2025 में भारत के हाथों करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 127/9 का स्‍कोर बनाया। भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने राष्‍ट्रीय टीम को कड़ी आलोचना से बचाया और कहा कि युवा खिलाड़‍ियों को समर्थन की जरुरत है। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान जैसे दिग्‍गज खिलाड़‍ियों की कमी टीम को खली।

    आमिर का पोस्‍ट

    आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलोचकों को जवाब देते हुए कहा

    कुछ लोगों को मैं देख रहा हूं, अपना ही एजेंडा लेके बैठ गए हैं। ये किसको लेके आए हो, ये उसका मुकाबला करेगा? मतलब कि ये लोग इंतजार कर रहे थे एक मैच हारे और इन बच्‍चों के पीछे पड़ जाएं।

    आमिर ने कहा, 'आप इन बच्‍चों के पीछे ऐसे पड़ गए हो। जिन प्‍लेयरों के नाम ले रहे हो, जो अनुभवी थे। पांच-पांच, छह-छह साल खेले हैं, कप्‍तानियां की हैं, सारा कुछ किया है। ये बच्‍चे एक मैच क्‍या फ्लॉप हुए हैं, आपलोग तो यार सारे पीछे पड़ गए हो।'

    युवाओं पर दबाव मत बनाओ

    मोहम्‍मद आमिर ने आगे ध्‍यान देने और युवाओं का समर्थन करने का महत्‍व बताया। उन्‍होंने साथ ही कहा कि आलोचना जरूरी है, लेकिन युवाओं पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। आमिर ने हैरिस रउफ की गैरमौजूदगी को जायज ठहराया और बाबर-रिजवान के बाहर होने पर अहम बात की।

    उन्‍होंने कहा, 'जिनकी आप बात कर रहे हैं ना, किसी ने कुछ नहीं उखाड़ा। पांच-पांच, छह-छह सालों में किसी ने कुछ नहीं उखाड़ा। सबके प्रदर्शन हैं, आंकड़े भी हैं, किसी ने कुछ नहीं उखाड़ा।'

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पीसीबी और मोहसिन नकवी ने बदला रंग, रैफरी की शिकायत को लेकर ले लिया यू-टर्न

    यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार को कहा 'सुअर' , Video देख भड़क उठे भारतीय फैंस