न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में सबसे ज्यादा अपने इस खिलाड़ी की कमी खली, कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
Mitchell Santner statement न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल गंवाने के बाद खुलासा किया कि उनकी टीम को निर्णायक मुकाबले में अपने अहम खिलाड़ी की कमी खली। बता दें कि न्यूजीलैंड को भारत के हाथों 6 गेंदें शेष रहते चार विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने से चूक गया। मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली कीवी टीम को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों 6 गेंदें शेष रहते चार विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैच के खुलासा किया कि उनकी टीम को फाइनल में अपने प्रमुख खिलाड़ी की कमी खली। सैंटनर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी की फाइनल में न्यूजीलैंड को कमी खली।
याद दिला दें कि मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो फाइनल से बाहर हो गए थे। सैंटनर ने मैच के बाद कहा, 'वो इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर आते और हमने देखा कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं।'
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 'हमें पता था और वही हुआ', फाइनल हारने के बाद ये क्या बोल गए मिचेल सेंटनर, मैच को लेकर कही यह बात
मिचेल सैंटनर का बयान
'हेनरी पिच पर गेंद को सीम के सहारे फेंकते हैं, जो कि लगता नहीं कि वो सीम पर पड़ रही हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें मैच में उनकी कमी खली। मुझे मैट हेनरी के लिए दुख है। वो टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और वो बाहर होने से निराश थे।'
'हम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हेनरी के लिए जीतना चाहते थे। इतना आगे तक आना और मैच से बाहर होने का दर्द समझ आता है। हेनरी ने इस मैच में फिट होने के लिए अपना सबकुछ झोंका। हमारे लिए दुर्भाग्य की बात रही कि वो फिट नहीं हो सके।'
विलियमसन की चोट से हुआ नुकसान
कीवी टीम को फाइनल में फील्डिंग के दौरान अपने अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन की भी कमी खली। विलियमसन क्वाड इंजरी के कारण फील्डिंग नहीं कर पाए थे। सैंटनर ने कहा, 'इस तरह के टूर्नामेंट में कुछ भी चीज सटीक नहीं होती। मैच में बहुत जल्दी बदलाव आता है। हमें कुछ खिलाड़ियों की कमी खली, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है।'
मैच का हाल
बता दें कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।