Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में पिता बने धवन ने बल्ले और गेंद से मचाई तबाही, देखने वाले रह गए हैरान, कहा-शानदार अनुभव है

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:12 PM (IST)

    रायपुर में खेली जा रही लीजेंड्स 90 लीग में खेल रहे भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषि धवन ने कहा है कि इस लीग में खेलते हुए उन्हें मजा आ रहा है। धवन ने कहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऋषि धवन इस समय लीजेंड्स लीग में धमाल मचा रहे हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने एक बार फिर बता दिया कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास जरूर लिया है, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका लगाव और जज्बा आज भी वही है। फिलहाल वह शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि धवन के लिए यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास है। हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पिता बने ऋषि इस नई जिम्मेदारी के साथ अपने क्रिकेट करियर के इस नए अध्याय में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Legend 90 League: 16 छक्‍के...12 चौके, मार्टिन गप्टिल ने 326 के स्‍ट्राइक रेट से ठोके 160 रन, दो बड़े रिकॉर्ड्स बनाए

    धवन का दमदार खेल

    अपने पहले ही मैच में दुबई जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे धवन ने 24 गेंदों में 50 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए और अपनी टीम को 63 रनों की शानदार जीत दिलाई। धवन यहीं नहीं रुके और अगले ही मुकाबले में बिग बॉयज़ उन्नीकारी के खिलाफ उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी निभाई।

    इस मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने बिना विकेट गंवाए 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें गप्टिल ने 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन ठोके तो धवन ने 42 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर वॉरियर्स ने 89 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की।

    क्रिकेट ही है सब कुछ

    लीग के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए ऋषि ने कहा कि, "लीजेंड 90 का अनुभव बहुत शानदार है। मैदान का माहौल, पिच और सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। इसके अलावा पहले ही मैच में टीम की जीत में योगदान दे पाना इसे और खास बनाता है।"

    उन्होंने आगे कहा कि, "संन्यास के बाद क्रिकेट खेलना एक अलग ही अनुभव है। आप फिट रहने के साथ-साथ हमेशा खेल से जुड़े रहते हैं। चाहे समय कितना भी बीत जाए, लेकिन क्रिकेट कभी आपका साथ नहीं छोड़ता और अगर आपका बल्ला इस तरह से साथ निभाए तो यह और भी शानदार हो जाता है।"

    अलग है लीजेंड 90 का प्रारूप

    लीग के 90 गेंदों के अनूठे प्रारूप पर बात करते हुए धवन ने कहा कि, "इसका प्रारूप काफी दिलचस्प है। इसमें अतिरिक्त बैटिंग पावरप्ले और गेंदबाजी नियमों की वजह से मानसिक रूप से सतर्क रहना पड़ता है। मैच इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि जीतने के लिए कितने रन काफी रहेंगे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, हम हर मैच के लिए और परिपक्व होते जा रहे हैं।"

    होम क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट

    प्रशंसकों के उत्साह पर बात करते ऋषि ने कहा कि, "घरेलू टीम होने की वजह से हमें प्रशंसकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। जब वह बड़ी संख्या में आकर आपका उत्साह बढ़ाते हैं, तो खेल का अनुभव और भी मजेदार हो जाता है।"

    लगातार तीन जीत दर्ज करने के साथ, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है।अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि, उनका विजय अभियान इसी तरह चलता रहेगा या कोई दूसरी टीम इसमें बाधा डाल इस पाएगी।

    यह भी पढ़ें- LLC 2024 Final: सदर्न सुपर स्टार्स बनी एएलसी चैंपियन; सुपर ओवर में भरपूर ड्रामे के बाद हारी पठान ब्रदर्स की टीम