Legend 90 League: 16 छक्के...12 चौके, मार्टिन गप्टिल ने 326 के स्ट्राइक रेट से ठोके 160 रन, दो बड़े रिकॉर्ड्स बनाए
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए बिग बॉयज के खिलाफ केवल 49 गेंदों में 160 रन की तूफानी पारी खेली। गप्टिल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 16 छक्के लगाए। गप्टिल का स्ट्राइक रेट 326 का रहा। कीवी बल्लेबाज को ऋषि धवन का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर दो धांसू रिकॉर्ड्स बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, रायपुर (छत्तीसगढ़)। न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में 160 रन की तूफानी पारी खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना दिया। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए मार्टिन गप्टिल ने केवल 49 गेंदों में 16 छक्के और 12 चौके की मदद से 160 रन बनाए।
टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन फिर ऐसा गियर बदला जिसकी बिग बॉयस के गेंदबाजों ने कल्पना भी नहीं की होगी।
बाउंड्रीज का आया तूफान
गप्टिल ने सिर्फ 49 गेंदों पर 326 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 160 जड़ कर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 89 रनों की बड़ी जीत दिलाई, जो विपक्षी टीम के कुल स्कोर से भी ज्यादा था। शांत शुरुआत करने के बाद एक बार जब गप्टिल ने लय पकड़ी, तो उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
असली धमाका 12वें ओवर में हुआ, जब उन्होंने ईशान मल्होत्रा के एक ओवर में 29 रन बटोरे और सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके बाद अगली 13 गेंदों में उन्होंने 50 रन और जोड़ते हुए टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए।
Absolute carnage in Raipur! 🤯
Martin Guptill goes absolutely berserk, smashing 160 runs off just 49 deliveries, including 16 maximums! 😱#Legend90onFanCode pic.twitter.com/6Bpkw4aEA4
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025
ऋषि धवन ने निभाया पूरा साथ
मार्टिन ने नाबाद 160 रनों का स्कोर खड़ा किया तो, ऋषि धवन ने भी 42 गेंदों में 76 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर 240 रनों की अविजित साझेदारी की, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टूर्नामेंट का पहला 200+ स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम भी बन गई है।
बिग बॉयस का फीका प्रदर्शन
बड़े लक्ष्य के सामने बिग बॉयस का प्रदर्शन काफी फीका रहा। टीम शुरुआत से ही काफी दबाव में नजर आई। शुरुआत करने आए जतिन सक्सेना (4) और कप्तान ईशान मल्होत्रा (11) के निजी स्कोर पर जल्द ही पवेलियन लौट गए।
सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 55) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 4 विकेट गंवाकर 151 रन तक ही पहुंच सकी और उसे 89 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।