'पावर का फायदा उठाया, CSK के मैच में अंपायर बदल दिए', Lalit Modi ने पूर्व ICC चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप
IPL के संस्थापक ललित मोदी (Lalit Modi) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए देश छोड़ने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि 2010 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की धमकियों की वजह से देश छोड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने सीएसके (CSK) के मालिक श्रीनिवासन को घेरे में लिया और उन पर अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। एक पॉडकास्ट में ललित मोदी ने आईसीसी के पूर्व चेयरमैन और CSK के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) पर गंभीर आरोप लगाए। ललित मोदी का कहना है कि श्रीनिवासन आईपीएल में सीएसके के मैचों में अंपायर फिक्सिंग कराते थे। उन्होंने ये भी कहा है कि सीएसके हमेशा से चाहती रही कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) उनके साथ ही बने रहे।
Lalit Modi ने CSK के मालिक श्रीनिवासन पर लगाए अंपायर फिक्सिंग के आरोप
दरअसल, पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लेकर आईपीएल संस्थापक ललित मोदी (Lalit Modi) ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बड़ी बात कही। ललति मोदी ने स्वीकार करते हुए कहा कि हां हमने बोली में हेराफेरी की। हर फ्रैंचाइजी को इसके बारे में पता था। हमने सभी से कहा कि फ्लिंटॉफ के लिए बोली न लगाए क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें चाहते थे।
ललित मोदी ने इसके साथ ही सीएके के मालिक श्रीनिवासन पर आईपीएल में अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए और कहा कि वह अंपायर बदलने लग गए थे और सीएसके के मैच में अंपायर बदल दिए जाते थे। ये मेरे लिए एक समस्या थी, क्योंकि ये सीधे तौर पर फिक्सिंग थी। जब मैं उन्हें इसके लिए मना करता, तो वह मेरे ही खिलाफ हो गए।
Lalit Modi accuses Srinivasan of UMPIRE FIXING in IPL:
1. Srini anyhow wanted Flintoff in CSK. He was BCCI Sec. We asked all other teams not to bid for him.
2. Srini changed the umpires. He appointed Chennai Umpires in the matches of Chennai Super Kings🤯
🎥: Raj Shamani YT pic.twitter.com/Z610hckBqD
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) November 27, 2024
CSK ने पांच बार IPL का खिताब जीता
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में कुल 5 बार खिताब अपने नाम किया है। सीएसके की टीम ने 10 बार IPL Final में प्रवेश किया है, जबकि 12 बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है। सीएसके ने साल 2010,2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता है।
बता दें कि 2013 में आईपीएल फिक्सिंग स्कैंडल में टीम के मालिक श्रीनिवासन के शामिल होने के चलते सीएसके पर दो साल का बैन भी लगा था। 2018 में उनकी वापसी हुई और इस साल उन्होंने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा का लाल मिनटों में बना करोड़पति, IPL नीलामी में धोनी की CSK ने लगा दिया बड़ा दांव
Lalit Modi ने क्यों देश छोड़ा?
आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी साल 2010 में मनी लॉन्ड्रिग के आरोप लगने के बाद देश छोड़कर भाग गए थे। फिलहाल वह लंदन में रह रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें देश छोड़ने के बाद भगोड़ा घोषित कर दिया था। साल 2010 में आईपीएल में धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। साथ ही बीसीसीआई से भी उनका निलंबन हुआ था।
IPL 2025 के लिए CSK का कैसा है स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीश पाथीराना, शिवम दुबे, एमएस धोनी, नूर अहमद, आर अश्विन, डेवोन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रविंद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्र सिद्धार्थ, श्रेयस गोपाल, रामाकृष्णा घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख राशिद आदि का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।