Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul की नजर भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने पर, बताया कैसे होंगे अपने मंसूबों में कामयाब

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 06:38 PM (IST)

    केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वह आखिरी बार टी20 विश्‍व कप 2022 के सेमीफाइनल में टी20 इंटरनेशनल खेलते नजर आए थे। इस मैच में राहुल ने 5 रन बनाए थे। इसके बाद से ही इस फॉर्मेट से केएल राहुल का पत्‍ता कट गया है। अब राहुल ने एक बार फिर टी20 फॉर्मेट को खेलने की इच्‍छा जाहिर की है।

    Hero Image
    केएल राहुल ने 2 साल से नहीं खेला टी20 इंटरनेशनल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2 साल पहले खेला था।

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। यह केएल राहुल का आखिरी टी20 मैच था। इस सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 5 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 टीम में वापसी पर नजर

    अब केएल राहुल ने खुलासा किया है कि वह कैसे भारतीय टी20 टीम में जगह बनाएंगे। इसके लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग का सहारा लेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब राहुल मेगा ऑक्‍शन में नजर आएंगे। स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत में केएल राहुल ने कहा, "मेरा मेन टारगेट भारत की टी20 टीम में वापसी करना है। आईपीएल 2025 मेरे लिए मंच होगा।"

    नई शुरुआत करना चाहते राहुल

    IPL को लेकर उन्‍होंने कहा, "मैं नई शुरुआत करना चाहता था, मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ आजादी मिल सके। जहां टीम का माहौल कुछ हल्का हो सके। कभी-कभी आपको दूर जाने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है।"

    IPL में केएल राहुल का प्रदर्शन

    • IPL में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 132 मैच खेले हैं।
    • इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 45.47 की औसत और 134.61 की स्‍ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं।
    • इंडियन प्रीमियर लीग में उन्‍होंने 37 अर्धशतक के साथ ही 4 शतक भी लगाए हैं।
    • आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 132 रन है।

    IPL में केएल राहुल का प्रदर्शन

    • IPL 2013: 20 रन
    • IPL 2014: 166 रन
    • IPL 2015: 142 रन
    • IPL 2016: 397 रन
    • IPL 2018: 659 रन
    • IPL 2019: 593 रन
    • IPL 2020: 670 रन
    • IPL 2021: 626 रन
    • IPL 2022: 616 रन
    • IPL 2023: 274 रन
    • IPL 2024: 520 रन

    टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल के आंकड़े

    • टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 72 मैच खेले हैं।
    • इस दौरान 68 पारियों में उन्‍होंने 2265 रन ठोके।
    • टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल की औसत 37.75 की और स्‍ट्राइक रेट 139.12 की रही है।
    • क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम 22 फिफ्टी और 2 सेंचुरी दर्ज हैं।
    • T20I में केएल राहुल का बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 110 रन है।

    ये भी पढ़ें: KL Rahul के लिए खुशियों से भरा होगा अगला साल, पत्‍नी Athiya Shetty ने सुनाई खुशखबरी