Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझसे रिटायर होने को कहा गया', करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं मानी दिग्गज क्रिकेटर की बात

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:47 PM (IST)

    भारतीय टीम में सात साल बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज करुण नायर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने उनसे संन्यास लेकर टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने पर फोकस करने को कहा था। हालांकि नायर ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है।

    Hero Image
    करुण नायर ने सात साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम में सात साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने उनसे संन्यास लेने की बात कही थी। नायर 2018 से टीम इंडिया से बाहर थे। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी वापसी नहीं हो रही थी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रंग जमाने के बाद उनको इंग्लैंड दौरे पर जगह मिली है और उनका प्लेइंग-11 में खेलना तय माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर ने बताया कि जब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उनसे एक भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि वह संन्यास ले लें और टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दें। नायर ने उनकी बात नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे जिसका परिणाम उनको मिला।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर भारत को टेस्ट मैच जिताने वाले कितने कप्तान? दिग्‍गजों के नाम लिस्‍ट से गायब

    पैसों का दिया लालच

    नायर ने बताया कि उनसे कहा गया था कि टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से उनको काफी सारा पैसा मिलेगा जिससे वह आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे। नायर ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में बताया, "मुझे अभी भी याद है कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन किया और कहा कि आपको रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि इन लीगों में जो पैसा मिलता है वो उससे मैं सुरक्षित हो जाऊंगा।"

    नायर ने कहा, "ऐसा करना आसान होता, लेकिन मैं जानता हूं कि पैसों के अलावा, मैं अगर ऐसा करता हूं तो मैं आसानी से हार मान लूंगा। मैं भारत के लिए दोबारा खेलने के अपने सपने को लेकर हार नहीं मान सकता था। ये दो साल पुरानी बात है और देखिए अब हम कहां हैं।"

    शानदार रहा प्रदर्शन

    नायर ने रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड दौरे पर जब वह इंडिया-ए के लिए खेल रहे थे तब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जमाया था। इस पारी के दौरान नायर ने बता दिया था कि वह किस फॉर्म में हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि इस सीरीज न ही विराट कोहली हैं औ न ही रोहित शर्मा।

    यह भी पढे़ं- '7 भारतीय खिलाड़ियों का करियर गटर में बहा दिया...', युवराज सिंह के पिता Yograj ने BCCI पर लगाए सनसनीखेज आरोप