Move to Jagran APP

'अगर 30 गेंदे फेंकोंगे तो...', भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर फूटा Kapil Dev का गुस्सा

पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों की चोट ने एक बड़ा रोल अदा किया है। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आए दिन चोट के चलते बाहर हो जाते हैं। हाल ही में कपिल देव (Kapil Dev) ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiMon, 23 Jan 2023 06:12 PM (IST)
'अगर 30 गेंदे फेंकोंगे तो...', भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर फूटा Kapil Dev का गुस्सा
Kapil Dev Gets Angry Indian Injured Players

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Kapil Dev Gets Angry On Indian Injured Players। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम (Indian Team) के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों की चोट ने एक बड़ा रोल अदा किया है। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आए दिन चोट के चलते टीम से बाहर हो जाते हैं, जिसका असर टीम के कॉम्बिनेशन पर पड़ता है। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने की वजह का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

Kapil Dev ने भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर दिया बयान

दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। बता दें कि पिछले एक साल से बुमराह अपनी चोट के चलते खेल नहीं पा रहे है, जिससे टीम इंडिया को कमजोरी मिल रही है और टीम को बड़े-बड़े इवेंट्स में हार झेलनी पड़ रही है। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने लगातार चोटिल खिलाड़ियों को लेकर एक बयान दिया है।

''टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर रहते है। मैं कहता हूं जितना अधिक आप खेलेंगे उतनी अधिक चोटें लगेंगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है। आपको इसे खेलने के लिए एथलेटिक होना होगा, सभी मांसपेशियों का उपयोग करना होगा और अलग-अलग जमीनी परिस्थितियों और कठोरता पर खेलना होगा। हर चीज को अपनाना इतना आसान नहीं है, यह शरीर पर भारी पड़ता है।''

इसके साथ ही कपिल देव ने चोटिल खिलाड़ियों को अहम सलाह देते हुए कहा कि ,

''तेज गेंदबाजों को नेट्स में अधिक गेंदबाजी करने की जरूरत है, जो मैच के दौरान सीधे दबाव लेने के बजाय उनके शरीर को भी तैयार करेगा।'' इसके साथ ही उन्हें यह कहते हुए निराशा हुई कि इस वक्त तेज गेंदबाज नेट्स में केवल 30 गेंदें ही फेंकते हैं। उन्होंने आगे कहा,

''जितना ज्यादा आप नेट पर गेंदबाजी करेंगे, आपकी मांसपेशियां उतनी ही ज्यादा विकसित होने लगेंगी. पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए तनाव होता है, तो शरीर में दरार पड़ने लगती है। उन्हें किसी भी चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है।"

यह भी पढ़े:

IND vs NZ: तीसरे ODI में दो बड़े बदलावों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

IND vs NZ 3rd ODI, Pitch Report: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में पिच से किसे मिलेगी मदद? यहां जानें