Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन विलियमसन ने चुने अगले 'फैब 4', इन दो भारतीयों को दी जगह; पाकिस्‍तान का कोई प्‍लेयर नहीं

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:03 PM (IST)

    विराट कोहली जो रूट स्‍टीव स्मिथ और केन विलियमसन को फैब-4 की उपाधि दी गई। 2014 में फैब 4 का कॉन्‍सेप्‍ट सामने आया। एक दशक तक इन प्‍लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में झंडे गाड़े। यह चार प्‍लेयर अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। हालंकि वह अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर चुके हैं।

    Hero Image
    केन ने 2 भारतीय प्‍लेयर्स को दी जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली, जो रूट, स्‍टीव स्मिथ और केन विलियमसन को फैब-4 की उपाधि दी गई। 2014 में फैब 4 का कॉन्‍सेप्‍ट सामने आया। एक दशक तक इन प्‍लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में झंडे गाड़े। यह चार प्‍लेयर अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। हालंकि, वह अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं स्‍टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अगले फैब 4 की चर्चा तेज हो गई है। केन विलियमसन ने अगले फैब 4 के नाम बताए हैं। हालांकि, उन्‍होंने इसमें 4 नहीं 5 प्‍लेयर्स को जगह दी है। केन ने फैब 4 में 4 भारतीय प्‍लेयर्स को चुना है। हालांकि, उन्‍होंने इसमें पाकिस्‍तान का कोई प्‍लेयर नहीं चुना है।

    केन ने ESPN से बातचीत मे अगली पीढ़ी के फैब 4 चुने। हालांकि, इसमें उन्‍होंने 5 बल्‍लेबाजों को जगह दी। केन विलियमसन ने भारत से सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल को चुना। इसके अलावा उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड से रचिन रवींद्र, इंग्‍लैंड से हैरी ब्रूक और ऑस्‍ट्रेलिया से कैमरून ग्रीन को फैब 4 में जगह दी।

    केन ने चुने फैब 4

    • यशस्वी जायसवाल
    • शुभमन गिल
    • रचिन रवींद्र
    • हैरी ब्रूक
    • कैमरून ग्रीन

    केन विलियमसन ने कहा, "इन खिलाड़ियों में प्रतिभा के साथ-साथ मेहनत और जिम्मेदारी की भावना भी है। यह किसी भी इंटरनेशनल प्‍लेयर के लिए जरूरी होती है। ये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं और इनमें भविष्य के दिग्गज बनने की पूरी क्षमता है।

    गिल और यशस्‍वी के करियर पर नजर

    शुभमन गिल ने अपने करियर में अब तक 32 टेस्‍ट, 55 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्‍ट की 59 पारियों में गिल ने 35.05 की औसत और 59.92 की स्‍ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं वनडे में उनके बल्‍ले से 2775 रन और टी20 इंटरनेशनल मे 578 रन निकले हैं। दूसरी ओर यशस्‍वी जायसवाल की बात करें तो वह अब तक 19 टेस्‍ट की 36 पारियों में 1798 रन बना चुके हैं। 1 वनडे में उनके नाम 15 रन हैं। साथ ही 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्‍होंने 723 रन ठोके हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG Test: इंग्लिश क्रिकेटर को भी खलेगी विराट कोहली की कमी, सीरीज से पहले बयां की दिल की बात