Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर ऐसा हुआ तो रोहित ले लेंगे संन्यास', हिटमैन को वर्ल्ड कप से बाहर करने वाले सेलेक्टर ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 03:23 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ये न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कीवी ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठ रहे हैं सवाल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के माथे पर बहुत बड़ा कंलक लगा है। भारत को अपने ही घर में पहली बार तीन या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा है। टीम इंडिया को ये दर्द दिया है न्यूजीलैंड ने। इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर है। इसका कारण बतौर कप्तान और बल्लेबाज, दोनों के तौर पर उनका खराब प्रदर्शन है। अब टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड सीरीज को भुला ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर हैं लेकिन इससे पहले पूर्व सेलेक्टर ने रोहित को लेकर बड़ी बात कह डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज काफी अहम हो गई है क्योंकि इस सीरीज पर ही उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना टिका है। ऐसे में रोहित चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में वह ऑस्ट्रेलिया में भारत को जीत दिलाएं और बल्लेबाज के तौर पर रन बनाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर क्या होगा?

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों को दिया दोष, जानिए क्या कहा

    रोहित लेंगे संन्यास

    टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत का मानना है कि अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल नहीं दिखाते हैं वह खुद संन्यास का एलान कर देंगे। श्रीकांत उस सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष थे जिसने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया था लेकिन रोहित शर्मा को नहीं चुना था।

    श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं करती है तो फिर आपको आगे के बारे में सोचना होगा। अगर रोहित शर्मा अच्छा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और सिर्फ वनडे खेलेंगे। वह टी20 को पहले ही छोड़ चुके हैं। हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि उनकी उम्र हो रही है। वह अब युवा नहीं रहे।"

    रोहित में है हिम्मत

    श्रीकांत ने कहा कि रोहित में हिम्मत है ये कबूल करने कि वह बुरा खेले। पूर्व कप्तान ने कहा, "कम से कम रोहित में इतनी हिम्मत तो है कि वह इस बात को कबूल करते हैं कि उन्होंने अच्छा नहीं खेला और कप्तानी भी बेकार की। ये बहुत अच्छी बात है, इसके लिए रोहित को सलाम है। ये लय में आने के लिए खिलाड़ी द्वारा उठाया जाने वाला पहला कदम है। उन्होंने ये बात सभी के सामने कबूल की इसका मतलब है कि वह रिकवरी के रास्ते पर हैं।"

    रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक जमाया। तीन मैचों की छहा पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 91 रन ही निकले।

    यह भी पढे़ं- BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा