Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Jasprit Bumrah तो क्रिकेट के दिलीप कुमार हैं..', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा? बेहद दिलचस्प है कहानी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:49 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीता। इसके बाद हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के शो डीप प्वाइंट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धियों को लेकर चर्चा में पूर्व भारतीय बैटर संजय मांजरेकर ने उनकी तुलना बॉलीवुड आइकन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से कर दी।

    Hero Image
    Sanjay Manjrekar ने Bumrah की तुलना बॉलीवुड आइकन Dilip Kumar से की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Manjrekar on Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हाल ही में आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया। साल 2024 में बुमराह ने कुल 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 71 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इस धांसू प्रदर्शन की वजह से दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ और आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड भी मिला। अब बुमराह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बुमराह की तुलना बॉलीवुड आइकन दिलीप कुमार से की।

    Sanjay Manjrekar ने Bumrah की तुलना बॉलीवुड आइकन Dilip Kumar से की

    दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के शो 'डीप प्वाइंट' में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धियों को लेकर चर्चा में पूर्व भारतीय बैटर संजय मांजरेकर ने उनकी तुलना बॉलीवुड आइकन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से कर दी। संजय मांजरेकर ने एक पुरानी बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया एक बार एक्टर आमिर खान के साथ मुलाकात क दौरान उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर चर्चा की थी। मांजरेकर ने कहा,

    "मैंने एक शाम को आमिर खान के साथ चर्चा की थी। हम दिलीप कुमार के बारे में बात कर रहे थे, तो मैंने उनसे पूछा कि हम बाहर से नहीं समझ पाते कि दिलीप कुमार की महानता क्या है और उनमें ऐसी क्या खूबी है। आमिर ने इस बारे में कुछ देर सोचा और फिर आखिरकार कहा कि उनमें कोई कमजोरी नहीं है। वैसे ही बुमराह आपके लिए है।"

    Jasprit Bumrah ने जीता ICC Men's Cricketer of the Year Award 2024

    जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीता। उन्होंने ट्रेविस हेड, जो रूट, हैरी ब्रूक को पछाड़कर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने, जिन्होंने आईसीसी का ये अवॉर्ड जीता। उनसे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और आर अश्विन को ये सम्मान मिला है।

    बता दें कि बुमराह ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और टी20 विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत में अहम रोल निभाया था। बुमराह को इससे पहले सोमवार को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah के सिर सजा ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का ताज, इन 3 दिग्गजों का छन से टूटा सपना

    वहीं, हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। दिलीप कुमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई। नई जेनरेशन उन्हें फॉलो करके एक्टिंग के गूर सीखती है। उन्होंने अंदाज, आन, दाग, इंसानियत, आजाद, नया दौर, पैगाम, गंगा जमुना और राम और श्याम जैसी फिल्में की।

    comedy show banner
    comedy show banner