Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli को बर्थ-डे विश करके बुरी तरह फंसी इटली की महिला फुटबॉलर, मजाक उड़ाने वालों ने मुंह की खाई

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:27 PM (IST)

    Agata Isabella Santos wishes Virat Kohli on his birthday इटली की महिला फुटबॉलर अगाटा इसाबेला सेंतासो ने भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया के जरिये बर्थ-डे विश किया है। हालांकि महिला फुटबॉलर का फैंस ने मजाक उड़ाने की कोशिश की लेकिन अगाटा ने ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया। इसाबेला सांतोस का पोस्‍ट सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है।

    Hero Image
    विराट कोहली को अगाटा इसाबेला सांतोस ने जन्‍मदिन की बधाई दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। कोहली के प्रशंसकों की मौजूदगी ऐसे देशों में भी हैं, जहां क्रिकेट ज्‍यादा लोकप्रिय नहीं हैं। ऐसे ही विराट कोहली की एक फैन हैं इटली की महिला फुटबॉलर अगाटा इसाबेला सांतोस, जो इटली में सेकंड डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी बी में वेनेजिया काल्शियो 1985 के लिए खेलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगाटा इसाबेला सांतोस भारतीय बल्‍लेबाज की बड़ी प्रशंसक हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कई बार इसे दर्शा चुकी हैं। विराट कोहली के 36वें जन्‍मदिन पर अगाटा ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर विश किया।

    इसमें नजर आ रहा है कि इसाबेला सांतोस ने भारतीय टीम की जर्सी पहन रखी है और उन्‍होंने इस अनोखे अंदाज में विराट कोहली को बर्थडे विश किया। इसाबेला ने अपनी फोटो शेयर करने के साथ्‍ज्ञ कैप्‍शन लिखा, ''विराट कोहली इटली की प्रशंसक की तरफ से जन्‍मदिन की शुभकामनाएं। आपको भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।''

    फैंस ने उड़ाया मजाक

    सोशल मीडिया पर इसाबेला सांतोस का फैंस ने मजाक बनाया। एक यूजर ने लिखा, ''आपको क्रिकेट और कोहली के बारे में कुछ नहीं पता। लोकप्रिय भारतीयों के लाइक पाने के लिए ऐसा किया। शाबाश।'' इसके अलावा कुछ यूजर्स ने भी अगाटा के पोस्‍ट पर भद्दे कमेंट किए। इस पर अगाटा ने ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए जवाब दिया, ''जब भी मैं विराट कोहली या क्रिकेट के बारे में कुछ पोस्‍ट करती हूं तो कोई न कोई नकारात्‍मकता फैलाता है। मुझे सच में नहीं पता कि क्‍यों। नमस्‍ते।''

    यह भी पढ़ें: बर्थडे के दिन सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे विराट कोहली, ईडन गार्डन्स में मना जश्न ही जश्न

    खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली

    बहरहाल, क्रिकेट की बात करें तो रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ संपन्‍न टेस्‍ट सीरीज में कोहली का बल्‍ला खामोश रहा। कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट में कुल 93 रन बनाए थे। वहीं, पिछले चार सालों में वो केवल दो ही टेस्‍ट शतक जमाने में कामयाब रहे हैं।

    कोहली के 36वें जन्‍मदिन पर फैंस ने उनके बेहतर फॉर्म की कामना की। किंग कोहली अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में एक्‍शन में नजर आएंगे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्‍ट सीरीज का घमासान शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: रियान पराग ने कोहली को लेकर किया भावुक पोस्ट, बद्रीनाथ ने कहा Chubby, यूं मिली विराट को जन्मदिन की बधाइयां