Move to Jagran APP

'Ravi Shastri ऐसी बातें कहते थे, जो आपको चुभे और गुस्‍से से भर दे', भारतीय तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Ishant Sharma on Ravi Shastri भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ने पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री के बारे में बड़ा खुलासा किया है। तेज गेंदबाज ने कहा कि रवि शास्‍त्री आपको ऐसी बातें कहेंगे कि आपको बुरा लगे उनकी बातें आपको चुभे और गुस्‍से से भर दे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Mon, 27 Feb 2023 11:01 PM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2023 11:01 PM (IST)
Ishant Sharma on Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय हेड कोच रव‍ि शास्‍त्री के प्रबंधन के स्‍टाइल को याद करते हुए कहा कि वो आपको ऐसी बातें कहेंगे, जिसका आपको बुरा लगे, आपको बातें चुभे और आपको गुस्‍से से भर दें। ईशांत शर्मा ने क्रिकबज के स्‍पेशल शो द राइज ऑफ न्‍यू इंडिया में बातचीत करते हुए कहा कि शास्‍त्री का उनकी प्रगति में काफी प्रभाव है।

loksabha election banner

रवि शास्‍त्री में थी ये खूबी

ईशांत शर्मा ने साथ ही कहा कि रवि शास्‍त्री जानते थे कि खिलाड़‍ियों से सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कैसे निकालना है। उन्‍होंने कहा, 'रवि भाई का हमारी प्रगति में काफी प्रभाव रहा है। सबसे बड़ी बात थी कि वो हमेशा सकारात्‍मक चीजें कहते थे, भले ही हमारा खराब मैच गुजरा हो। उनकी एक और ताकत थी कि वो जानते थे कि खिलाड़ी से सर्वश्रेष्‍ठ कैसे निकालना है।'

ईशांत शर्मा ने कहा कि शास्‍त्री ऐसी चीजें कहते थे, जो आपको झकझोर दे, आपको बातें चुभे और आपको गुस्‍से से भर दें। शर्मा ने कहा कि शास्‍त्री जानते थे कि ईशांत का 100 प्रतिशत मैदान पर निकालने के लिए उन्‍हें गुस्‍सा दिलाना जरूरी है। तेज गेंदबाज ने कहा, 'जैसा कि मेरे साथ था। उन्‍हें पता था कि अगर मुझसे 100 प्रतिशत निकालना है तो मुझे गुस्‍सा दिलाना होगा। तो वो ऐसी चीजें कहते थे, जो आपको बुरी लगे, चुभे, आपको गुस्‍से से भर दे।'

इस तरह काम करते थे शास्‍त्री

34 साल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बताया कि रवि शास्‍त्री को पता था कि खिलाड़‍ी को क्‍या कहा जाए कि वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके देगा तो उससे उसी हिसाब से बातचीत करते थे। ईशांत ने कहा, 'उन्‍हें पता था कि खिलाड़ी को क्‍या बोलने से बेहतर प्रदर्शन आएगा। वो इसी तरह व्‍यक्तिगत स्‍तर पर काम करते थे। हालांकि, मैच समाप्‍त होने के बाद वो बिलकुल अलग व्‍यक्ति बन जाते थे। शास्‍त्री कहते थे, 'अगर खराब मैच गुजरा तो भूल जाओ।' अगले मैच पर ध्‍यान रखो।'

रवि शास्‍त्री के मार्गदर्शन में ईशांत शर्मा 100 या ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बने थे। इससे पहले केवल कपिल देव ही हैं, जिन्‍होंने 100 या ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेले हैं। उन्‍होंने नवंबर 2021 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्‍ट खेला था।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को वापसी करने में कितना समय लगेगा? Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: Kane Williamson के शतक की मदद से रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, दोनों टीमों के जीतने की संभावना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.