Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'इतना जल्‍दी तो मेरी पत्‍नी का मूड भी नहीं बदलता...', पिच बदलने पर इरफान पठान का पोस्‍ट वायरल

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 07:42 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले टेस्‍ट की पिच पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का पोस्‍ट वायरल हो गया है। ओप्‍टस स्‍टेडियम की पिच पर पहले दिन गेंदबाजों का हल्‍ला बोल रहा जबकि दूसरे दिन भारतीय बल्‍लेबाजों ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और स्‍टंप्‍स तक दूसरी पारी में 172 रन टांग दिए। भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो चुकी है।

    Hero Image
    इरफान पठान ने पर्थ की पिच पर मजेदार रिएक्‍शन दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शनिवार को पर्थ में जारी पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल पूरा हुआ। भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक अपनी दूसरी पारी में 172/0 का स्‍कोर बनाया। इस तरह भारतीय टीम ने ऑप्‍टस स्‍टेडियम पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में पिच का बर्ताव देख हर कोई आश्‍चर्यचकित है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और कुल 17 विकेट गिरे। वहीं, अगले दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की पारी 104 रन पर ऑलआउट हुई और फिर पिच बल्‍लेबाजों के मुफीद नजर आई।

    यह भी पढ़ें: 'मुसलमान होकर भी इंडिया के'... 'स्विंग के सुल्तान' के जवाब ने पाकिस्तानियों की कर दी थी बोलती बंद

    इरफान पठान का वायरल पोस्‍ट

    भारतीय बल्‍लेबाजों ने बड़ी आसानी से कंगारू गेंदबाजों का सामना किया और बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पर्थ की बदलती पिच पर मजेदार तंज कसा और उनका पोस्‍ट वायरल हो गया है। पिच की फोटो शेयर करते हुए पठान ने मजाकिया लहजे में बताया कि उनकी पत्‍नी का मूड भी इतनी जल्‍दी नहीं बदलता।

    क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान ने एक्‍स पर लिखा, ''इतना जल्‍दी तो मेरी पत्‍नी का मूड भी बदला नहीं होता जितनी जल्‍दी ये पिच बदली है।''

    मैच में भारत की स्थिति सुखद

    याद दिला दें कि भारत ने पर्थ टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की पहली पारी केवल 150 रन पर ऑलआउट हुई। हालांकि, टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और ऑस्‍ट्रेलिया को केवल 104 रन पर समेट दिया। कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके।

    इसके बाद भारतीय बल्‍लेबाजों का दबदबा रहा। केएल राहुल (62*) और यशस्‍वी जायसवाल (90*) ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और भारत की बढ़त 200 रन के पार पहुंचा दी। पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम पर जारी पहले टेस्‍ट मैच में इस समय भारतीय टीम की स्थिति सुखद है और उसके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने का गोल्‍डन चांस है।

    यह भी पढ़ें: 18 साल बाद फिर इरफान पठान ने यूनिस खान को बनाया खिलौना, पाकिस्तानी दिग्गज हो गए बेबस, देखें Video