T20 World Cup के लिए कौन होगा सबसे बेहतर विकेटकीपर? Irfan Pathan ने इस बैटर पर खेला दांव; Ishan Kishan-Sanju Samson को किया नजरअंदाज
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है। विश्व कप में भारतीय टीम बतौर विकेटकीपर किस खिलाड़ी पर भरोसा जताएगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि इरफान पठान ने ईशान किशन संजू सैमसन और ऋषभ पंत को नजरअंदाज करते हुए इस पोजिशन के लिए जितेश शर्मा पर दांव खेला है। जितेश ने अब तक अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 Irfan Pathan Statement: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि, भारतीय सेलेक्टर्स के सामने इस मेगा इवेंट के लिए टीम चुनना एक बड़ा चैलेंज होगा।
फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। विश्व कप के लिए विकेटकीपर चुनना भी सेलेक्टर्स के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा। इस एक पोजिशन के लिए ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल और ऋषभ पंत दावेदार नजर आते हैं। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ईशान, संजू और पंत को नजरअंदाज करते हुए युवा विकेटकीपर पर दांव खेला है।
कौन संभालेगा विकेटकीपर की जिम्मेदारी?
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं जितेश को खिलाना चाहूंगा। मैंने पहले भी कहा है कि अगर आपको ईशान को खिलाना है, चाहे वनडे हो या फिर टी-20, तो आप उनको टॉप ऑर्डर में खिलाना पड़ेगा, लेकिन टॉप में ट्रैफिक जाम है।" जितेश शर्मा ने हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। जितेश ने बड़े-बड़े सिक्स लगाते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
यह भी पढ़ें- Team India का नया सुपरस्टार बनेगा यह बल्लेबाज, तीनों फॉर्मेट में मचाएगा धमाल, Sunil Gavaskar ने जताया भरोसा
क्यों ईशान के लिए मुश्किल जगह बनाना?
इरफान पठान ने मानना है कि वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना ईशान किशन के लिए बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, "ईशान किशन के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। ऐसा मेरा मानना है। मुझे नहीं पता है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी काबिलियत को देखने के बाद मुझे लगता है कि ईशान को नई हार्ड गेंद ज्यादा पसंद आती है। इसके बाद वह स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।