Team India का नया सुपरस्टार बनेगा यह बल्लेबाज, तीनों फॉर्मेट में मचाएगा धमाल, Sunil Gavaskar ने जताया भरोसा
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बेहद शानदार रहा है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में सफल रहा है। यशस्वी ने भारत के लिए कुल 13 टी-20 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के लिए पिछले एक से दो साल में कई धाकड़ युवा बल्लेबाज निकलकर सामने आए हैं। रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्टेज पर भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। हालांकि, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। गावस्कर का कहना है कि यशस्वी भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
गावस्कर ने बांधे यशस्वी की तारीफों के पुल
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यशस्वी जायसवाल एक शानदार टैलेंट हैं और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज होने का फैक्टर भी लेकर आते हैं। वह सिर्फ गेंद को देखते हैं और हिट करते हैं। वह यहीं करते हैं और इस काम को बखूबी तरीके से भी करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी के नाम शतक भी दर्ज है। ऐसे में वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।"
टी-20 में बेमिसाल यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बेहद शानदार रहा है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में सफल रहा है। यशस्वी ने भारत के लिए कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 163 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 370 रन निकले हैं। यशस्वी टी-20 क्रिकेट में एक शतक भी जमा चुके हैं, जबकि दो अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट हुई जारी, 333 प्लेयर्स हुए शॉर्टलिस्ट; पूरी जानकारी जानें यहां
टेस्ट में भी दिखाया है दमखम
टेस्ट क्रिकेट में बल्ला थामकर यशस्वी 2 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 3 पारियों में 266 रन ठोके हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यशस्वी एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट में यशस्वी का हाईएस्ट स्कोर 171 रन रहा है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।