Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान पठान ने Pakistan PM के ट्वीट का दिया करारा जवाब, कहा- “खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं”

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 04:40 PM (IST)

    इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट का करारा जवाब दिया। दरअसल पाकिस्तान के पीएम ने भारत की हार पर ट्वीट कर ताना मारा था।

    Hero Image
    इरफान पठान और शहबाज शरीफ। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ट्वीट मेन इन ब्लू के प्रशंसकों को रास नहीं आया। पिछले गुरुवार को एडिलेड में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से करारी हार के बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर भारतीय टीम की आलोचना की थी। शहबाज शरीफ का यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया और अब पाकिस्तान के पीएम को उनके ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट का करारा जवाब दिया। पठान ने ट्वीट कर लिखा, “आप में और हम में फर्क यही हैं, हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरे की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पे ध्यान नहीं हैं।”

    भारत के हारने पर पाक पीएम ने किया था ट्वीट

    भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आसानी से शिकस्त दी थी। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने केवल 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 170 रन का रिकॉर्ड बनाया। हार के बाद, पाकिस्तान के पीएम ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, “तो, इस रविवार, यह है, 152/0 बनाम 170/0।” इस ट्वीट में पहला आंकड़ा, पिछले साल टी20 विश्व का है जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, वहीं दूसरा इस विश्व कप का जब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया है।

    बाबर आजम से भी पूछा गया था सवाल

    इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी मेलबर्न में अपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्वीट के बारे में पूछा गया था। इस बाबर ने कहा था कि, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं। बाबर ने कहा कि हम फाइनल पर फोकस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का वायरल हुआ ट्वीट, बाबर आजम ने ले ली चुटकी

    यह भी पढ़ें- T20 WC final: आइपीएल खेलने के सवाल पर बगले झांकने लगे बाबर आजम, पाकिस्तानी मीडिया मैनेजर ने कहा- सवाल बदलिए