Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC final: आइपीएल खेलने के सवाल पर बगले झांकने लगे बाबर आजम, पाकिस्तानी मीडिया मैनेजर ने कहा- सवाल बदलिए

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 03:33 PM (IST)

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाड़ी भविष्य में लीग में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं। ताकि उनके खेल को फायदा हो सके। बाबर इस सवाल से स्तब्ध रह गया।

    Hero Image
    मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस करते बाबर आजम, फोटो ट्विटर।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एक महीने के रोमांचक के बाद आखिर फाइनल की घड़ी आ ही गई। टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने दूसरे टी20 विश्व कप ट्रॉफी को जीतने के इरादें से उतरेंगी। पाकिस्तान ने 2009 में विश्व कप जीता था और इंग्लैंड ने 2010 में। मैच से पहले बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहां एक सवाल पर बाबर आजम असहज दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बाबर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाड़ी भविष्य में लीग में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं। ताकि उनके खेल को फायदा हो सके। बाबर इस सवाल से स्तब्ध रह गया और तुरंत पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर की ओर देखने लगे जो उसकी दाहिनी ओर खड़ा था। मीडिया मैनेजर ने जवाब देते हुए कहा, “हम इस समय विश्व कप फाइनल खेलने जा रहे हैं तो उस पर सवाल किया जाए।”

    "मैं नर्वस होने से ज्यादा उत्साहित हूं"

    बाबर ने टी20 विश्व कप में पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के भाग्य में बदलाव के बारे में भी बात की। बाबर ने कहा, “मैं नर्वस होने से ज्यादा उत्साहित हूं, क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दबाव है, लेकिन इसे केवल आत्मविश्वास और अपने आप में विश्वास के साथ कम किया जा सकता है और अच्छे परिणामों के लिए यह जरूरी है।”

    बता दें कि, पाकिस्तान 2009 सीजन के बाद से आईपीएल का हिस्सा नहीं रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण उन्हें आईपीएल में भाग लेने से रोकने से पहले वे केवल टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में खेले थे।

    यह भी पढ़ें- ICC Chairman: ग्रेग बार्कले दोबारा ICC के अध्यक्ष बने, जय शाह होंगे वित्त-वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख

    यह भी पढ़ें- T20WC 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम इंडिया को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा