IPL 2024: रोने की एक्टिंग करने की बात पर भड़क गए Rishabh Pant, कहा- रोंदू, मुझे कभी रोते हुए...
आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से एक फिल्म शूट की जा रही थी। इसके लिए खिलाड़ियों से एक्ट करवाया जा रहा था। एक एक्ट के लिए ऋषभ पंत को रोने की एक्टिंग करनी थी। स्क्रिप्ट के अनुसार एक्टर का कैरेक्टर इमोशनल दिखाना चाहिए था। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऋषभ ने कहा कि वह रो नहीं सकते। साथ ही फिल्म के क्रू मेंबर से स्क्रिप्ट बदलने की मांग की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के पहले चरण का ऐलान हो गया है। 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। एक तरफ जहां, फैंस धोनी को क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहते हैं। वहीं, फैंस ऋषभ पंत की भी वापसी का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। वापसी से पहले पंत का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह किसी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से एक फिल्म शूट की जा रही थी। इसके लिए खिलाड़ियों से एक्ट करवाया जा रहा था। एक एक्ट के लिए ऋषभ पंत को रोने की एक्टिंग करनी थी। स्क्रिप्ट के अनुसार एक्टर का कैरेक्टर इमोशनल दिखाना चाहिए था। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऋषभ ने कहा कि वह रो नहीं सकते। साथ ही फिल्म के क्रू मेंबर से स्क्रिप्ट बदलने की मांग की।
पंत ने रोने से किया इनकार
पंत ने कहा, रोंदू, कैसी बातें कर रहे हो यार, मुझे इमोशनल होते हुए देखा है कभी। ये स्क्रिप्ट चेंज कर दीजिए, डायरेक्टर से बात करिए। मुझे ये नहीं करना है। फैंस क्या सोचेंगे कि यार ये ऐसी बातों पर रो रहा है। ग्लिसरीन ला रहे हो आप मेरे ली। आप कैसी बातें कर रहे हैं, ऐसा थोड़े होता है।
Leaked clip of Rishabh Pant off the field at the Star Sports IPL film shoot. pic.twitter.com/0Swmw9xfZv
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
स्क्रिप्ट चेंज करने की कही बात
ऋषभ पंत ने आगे कहा, कैरेक्टर रो रहा है (हंसते हुए), भाई रोने की कोशिश करेंगे बाकी रोना पक्का नहीं है। डायरेक्टर से बात करो कि इसको हटाते हैं कुछ और शॉट के बारे में सोचते हैं। नहीं तो अप एंड डॉउन आते रहेंगे और मैं इमोशनल होता रहूंगा मैं। आप रोकर दिखाओ मुझे। फिर आप मुझसे कैसे बैठे-बैठे रोने की बात कर रहे हैं।
23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच
लगभग दो मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगी। फैंस को उम्मीद है की ऋषभ पंत पंजाब के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- WPL 2024: महिला क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, DC vs MI के उद्घाटन मैच के लिए BCCI ने की बड़ी घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।