Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024: महिला क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, DC vs MI के उद्घाटन मैच के लिए BCCI ने की बड़ी घोषणा

    बीसीसीआई ने सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की। बीसीसीआई ने ओपनिंग मैच के लिए 500 महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के दिन इस घोषणा की पुष्टि की। महिलाओं को पी3 एनेक्सी स्टैंड से निशुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मेग लैनिंग फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 23 Feb 2024 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले चरण का आगाज 23 फरवरी, शुक्रवार से बेंगलुरु में होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच के लिए बीबीसीआई महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की। बीसीसीआई ने ओपनिंग मैच के लिए 500 महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के दिन इस घोषणा की पुष्टि की। महिलाओं को पी3 एनेक्सी स्टैंड से नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मेग लैनिंग फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी।

    उद्घाटन समारोह में इकट्ठा होंगे दिग्गज कलाकार

    महिला प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा और मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे कुछ दिग्गज कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में सितारों की मौजूदगी से दर्शकों में जोश का नया संचार होगा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: Rishabh Pant के बारे में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक ने दी बड़ी अपडेट, कहा- 'वो पहले मैच से ही...'

    मुंबई इंडियंस महिला टीम

    हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर

    दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

    शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव , टिटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test: 'आपके पिता जी जहां भी हैं..', आकाश दीप के डेब्यू पर कोच Rahul Dravid की इमोशनल स्पीच हुई वायरल