Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'ये कोई बॉलीवुड नहीं...', आईपीएल 2024 से पहले Gautam Gambhir ने केकेआर टीम को दिया कड़ा संदेश

    आईपीएल 2024 से पहले Gautam Gambhir ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि मेरे लिए आईपीएल सीरियस क्रिकेट हैं। ये बॉलीवुड या किसी पार्टी के बारे में नहीं यह मैदान पर जाकर प्रतिस्पर्धा क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और यहीं कारण है कि मुझे लगता है कि यह दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है क्योंकि यह पूरा क्रिकेट है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    Gautam Gambhir ने IPL 2024 से पहले केकेआर टीम को दिया खास संदेश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी टीम को एक कड़ा संदेश दिया। गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को अनुशासन और व्यवहार बनाए रखने क अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि आईपीएल (IPL) कोई बॉलवुड या कोई पार्टी नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक स्टेज है जहां वह दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में खुद का टैलेंट दिखा सके। बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले साल केकेआर की टीम के लिए ही खेलते थे। केकेआर की टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

    Gautam Gambhir ने IPL 2024 से पहले केकेआर टीम को दिया खास संदेश

    दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि मेरे लिए आईपीएल सीरियस क्रिकेट हैं। ये बॉलीवुड या किसी पार्टी के बारे में नहीं यह मैदान पर जाकर प्रतिस्पर्धा क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और यहीं कारण है कि मुझे लगता है कि यह दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है, क्योंकि यह पूरा क्रिकेट है।

    गंभीर ने आगे कहा कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट से तुलना की जाए तो यह सबसे करीब लीग है। अगर आप एक सफल फ्रेंचाइजी के रूप में पहचान बनाने चाहते है तो आपको क्रिकेट के मैदान पर सक्षम होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Pak Tickets: भारत-पाक मैच के टिकट के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे, फैंस को खर्च करने पड़ सकते हैं करोड़ों रुपये

    गंभीर ने इसके साथ ही केकेआर की फैन फोलोइंग को लेकर कहा कि हमारे पास ऐसे दर्शक रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में टीम को सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि केकेआर के फैन बहुत भावुक हैं। हमें उनके प्रति ईमानदार होने की जरूरत है।

    हमें कोशिश करने की जरूरत है और शायद उनकी मुस्कुराहट और खुशी को वापस लाने की जरूरत है, क्योंकि मुझे हमेशा विश्वास है कि मुझे लगता है कि सबसे वफादार फैंस कोलकाता के हैं क्योंकि आईपीएल के पहले 3 सालों में बहुत कुछ झेलना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: ICC प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़‍ियों के बीच कड़ी टक्‍कर, यशस्‍वी जायसवाल के साथ ये दो क्रिकेटर्स रेस में शामिल