Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak Tickets: भारत-पाक मैच के टिकट के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे, फैंस को खर्च करने पड़ सकते हैं करोड़ों रुपये

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:41 PM (IST)

    क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की टीमें अब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक-दूसरे से भिड़ेगी। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 9 जून से होना है जिससे पहले भारत-पाक मैच की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल ही में USA की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाक मैच की टिकट की सबसे कम कीमत छह डॉलर यानी 497 रुपये है।

    Hero Image
    Ind vs Pak Tickets: भारत-पाक मैच में टिकट के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होती है, तो दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के मैच का क्रेज ही कुछ ऐसा रहता है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, लोग टीवी स्क्रीन से हटने का नाम नहीं लेते और स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस हूटिंग करते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की टीमें अब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक-दूसरे से भिड़ेगी। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 9 जून से होना है, जिससे पहले भारत-पाक मैच की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल ही में USA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक मैच की टिकट की सबसे कम कीमत छह डॉलर यानी 497 रुपये है।

    Ind vs Pak Tickets: भारत-पाक मैच में टिकट के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे

    दरअसल, USA की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटों की आधिकारिक सेल में IND vs PAK मैच की टिकट की सबसे कम कीमत 6 डॉलर यानी 497 है। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत वाली टिकट 400 डॉलर यानी 33 हजार 148 रुपये है (बिना टैक्स)। हालांकि, स्टबहब और सीटगीक जैसे प्लेटफार्मों पर, टिकट की कीमतें काफी ज्यादा हैं।

    आधिकारिक सेल पर जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर थी, रीसेल साइटों पर उसकी कीमत 40,000 डॉलर है, यानी लगभग 33 लाख रुपये। अगर इसमें प्लेटफॉर्म फीस भी जोड़ दी जाए तो इसकी कीमत 50000 डॉलर तक हो जाएंगे, यानी की 41 लाख रुपये।

    बता दें कि सेकेंड्री मार्केट मं सुपर बाउल 58 के टिकट की कीमत अधिकतम 9000 डॉलर है, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटें अधिकतम 24,000 डॉलर की मिलती हैं।

    यह भी पढ़ें: NZ vs AUS: न्‍यूजीलैंड को दूसरे टेस्‍ट से पहले लगा तगड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल; बेन सियर्स करेंगे रिप्‍लेस

    भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन यह दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आती है। आखिरी बार दोनों ही ने टीमें विश्व कप 2023 में एक-दूसरे का सामना किया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner