Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'कोई अफसोस नहीं...' आईपीएल से दूरी बनाने के फैसले पर Mitchell Starc का चौंकाने वाला बयान

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 05:27 PM (IST)

    दुबई में समाप्त हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को खरीदने की होड़ देखने को मिली। आखिरी में नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली। अब अपनी आईपीएल वापसी को लेकर स्टार्क ने बड़ा खुलासा किया है। 8 साल बाद मिचेल स्टार्क की आईपीएल में वापसी हुई है।

    Hero Image
    आईपीएल से दूरी बनाने पर मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। अपनी वापसी को लेकर मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है। मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है कि वह इतने लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में समाप्त हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को खरीदने की होड़ देखने को मिली। आखिरी में नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली। अब अपनी आईपीएल वापसी को लेकर स्टार्क ने बड़ा खुलासा किया है।

    राष्ट्रीय टीम के लिए बना ली थी दूरी

    स्टार्क ने लीएसटीएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहने पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। अक्सर स्टार्क राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का हवाला देते हुए आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था।

    'मैंने कुछ विकल्प चुने थे'

    स्टार्क ने कहा, मैंने कुछ विकल्प चुने, जिसका मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि इससे शायद मेरे टेस्ट करियर को मदद मिली है। इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह सब कैसे बीत गया। नीलामी में कुछ रुचि रखने के लिए बहुत आभारी हूं और उत्साहित, रोमांचित हूं।

    2014 में किया था आईपीएल डेब्यू

    बता दें कि 2014 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने उनके लिए दो सीजन खेले। 27 मैचों में तेज गेंदबाज ने 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम चार विकेट हैं।

    यह भी पढ़ें- Sneh Rana Story: टेस्ट डेब्यू से पहले ही पिता का हो गया था देहांत, अब ऑस्ट्रेलिया को चित कर बन गईं है सुपस्टार