CT 2025 Final: भारत के चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने बताई अपने दिल की बात, एक ने कहा- बड़ी पार्टी होगी
भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात दी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपने दिल की बातें बताईं। केएल राहुल से लेकर विराट कोहली तक ने अपनी भावनाएं बताईं। जानें भारतीय खिलाड़ियों ने क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बनी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया। भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बना।
दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसी के साथ भारत ने 2000 में न्यूजीलैंड के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीत दर्ज की थी।
चलिए आपको बताते हैं कि भारत के चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी।
विराट कोहली - यह शानदार जीत रही। हम ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे। युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने का आनंद उठाया। युवाओं ने जिम्मेदारी उठाई और भारत को सही दिशा में आगे ले जा रहे हैं। लंबे समय तक खेलने के बाद आपका ध्यान दबाव में खेलने पर होता है।
खिताब जीतने के लिए पूरी टीम ने विभिन्न मैचों में दमदार प्रदर्शन किया। लोगों ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन गेंदबाजी की। हमारे लिए पूरी टीम का प्रदर्शन कारगर रहा। मैंने युवाओं से बात करके अपने अनुभव साझा किए और बताया कि मैंने लंबे समय तक खेला है। जब आप जाएंगे तो बेहतर स्थिति में जाना चाहेंगे। गिल, श्रेयस, राहुल आदि ने कई प्रभावशाली पारियां खेली। टीम अच्छे हाथों में हैं।
हम हमेशा न्यूजीलैंड को पसंद करते हैं कि वो सीमित खिलाड़ियों में कैसे बेहतर प्रदर्शन करती है। वो एक स्थायी योजना के साथ आए थे। प्रत्येक फील्डर जानता था कि कहां गेंदबाजी होनी है। उन्हें अपनी शैली पर बहुत विश्वास है। वो सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम है। उनके लिए दिल में बहुत प्यार है। केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद है, लेकिन हम दोनों टीमों के बीच केवल प्यार है।
शुभमन गिल - शानदार एहसास। ज्यादा समय बैठकर मैंने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का आनंद उठाया। उन्होंने मुझे कहा कि स्कोरबोर्ड का अंतर कुछ भी हो, लक्ष्य बस अंत तक बल्लेबाजी करना है। हम 2023 में जीतने से चूक गए थे, लेकिन फिर आठ वनडे जीतकर खुश हैं। जिस जोश के साथ रोहित ने बल्लेबाजी की, वो शानदार था। वो हमें लगातार कह रहे थे कि अपना सबकुछ झोंकना है और खुद पर विश्वास रखना है। न्यूजीलैंड निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम है जो सटीकता से अपनी योजना का पालन कर रही थी। हमें पता था कि उन्होंने अपना सबकुछ झोंका हो। उन्होंने आज भी इसे साबित किया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह, न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्म
कुलदीप यादव - भाग्य की बात रही कि मेरी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। मुझे पसंदीदा टैग पर विश्वास नहीं, लेकिन हमने शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत हमारे फैंस को समर्पित है। यह कहना आसान है कि चार स्पिनर्स टीम में हैं, लेकिन चार स्पिनर्स का प्रबंधन करना बहुत मुश्किल है। इसमें काफी योजना लगती है और इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है। आज बड़ी पार्टी होगी।
वरुण चक्रवर्ती - मेरा अचानक टीम में चयन हुआ और मैंने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा रहा। हम अपनी लेंथ पर जुटे रहे और बेहतर नतीजे हासिल किए।
हार्दिक पांड्या - आईसीसी इवेंट जीतना हमेशा शानदार होता है। मुझे 2017 बहुत करीब से याद है कि हम जीत नहीं पाए थे। यहां जीतकर हम बेहद खुश हैं। केएल राहुल शांत रहे और सही समय पर मौके का लाभ उठाया। राहुल में बहुत प्रतिभा है और उसके जैसे गेंद पर कोई टाइम नहीं कर सकता है।
श्रेयस अय्यर - बेहतरीन एहसास है। यह मेरी पहली आईसीसी ट्रॉफी है। ड्रेसिंग रूम में सभी को देखकर बहुत ज्यादा खुशी हुई। मुझे दबाव में खेलना पसंद है। मैं बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन जीत में योगदान देकर बहुत संतुष्ट हूं। यह मेरी लकी ईयररिंग्स हैं। वो हमेशा मेरे साथ रहेगी।
रवींद्र जडेजा - मेरे साथ ऐसा ही होता है। कभी हीरो तो कभी जीरो। नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था। हार्दिक और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बड़ी बात है। अगर आप लंबे समय तक खेलने के बाद बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सके तो हताशा होती है।
केएल राहुल - मैं ऑन एयर ऐसा नहीं कह सकता, लेकिन खुद को बहुत नुकसान पहुंचाता। मेरे अंदर विश्वास था कि जीतकर ही लौटना है। दिमाग शांत रखना महत्वपूर्ण है और खुश हूं कि इस बार ऐसा कर सका। मैंने पांच मैचों में से तीन बार इस तरह की परिस्थिति में बल्लेबाजी की है। इस जीत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मगर टीम में स्पष्ट शैली है। जिस तरह हम सभी क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए, हम पेशेवर क्रिकेटर्स बनने से पहले दबाव का सामना करते रहे हैं। बीसीसीआई ने सभी को अच्छी तरह बढ़ाया है और हमने खुद को बेहतर बनाने के लिए चुनौती दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।