Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: रोहित की कप्तानी पारी और इन चार खिलाड़ियों का बेखौफ अंदाज; भारत की जीत के ये रहे 'पांच पांडव'

    रोहित शर्मा की कप्तानी पारी श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल केएल राहुल और कुलदीप यादव के सामूहिक प्रयास की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है जबकि रोहित ने बतौर कप्तान लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी अपने नाम की है। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम के जीत के पांच हीरो। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह बन गया है। इंडियन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता। भारत टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलकर दमदार जीत की नींव रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच में मैच ने कई बार करवट ली, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी नब्ज पर कंट्रोल रखा। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अगुआई की और अंत रवींद्र जडेजा ने किया। हालांकि, भारत को चैंपियन बनाने में पूरी टीम ने योगदान दिया, लेकिन पांच ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने आगे बढ़कर प्रेशर को हैंडल किया।

    1. रोहित शर्मा

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद भी टीम से बेस्ट परफार्मेंस करवाया। फाइनल में पांच स्पिनर्स के साथ उतरे रोहित ने कमाल की गेंदबाजी करवाई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेलकर जीत की पक्की नींव रखी। गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की।

    2. श्रेयस अय्यर

    रोहित, गिल और कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली। अक्षर पटेल के साथ मिडल ओवर में 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अय्यर अपने अर्धशतक से चूके लेकिन 48 रन की मैच जिताऊ पारी खेल गए।

    3. केएल राहुल

    केएल राहुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी शॉट लगाकर टीम को फाइल में पहुंचाया था। उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए फाइनल में नाबाद 34 रन की पारी खेली। गेंदबाजी के दौरान भी केएल राहुल ने गेंदबाजों की भी मदद की थी।

    4. वरुण चक्रवर्ती

    टॉस हराने के बाद भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा गया। न्यूजीलैंड ने पहले पावरप्ले में 57 रन बनाकर तेजी से आगे बढ़ रहा था। तभी वरुण चक्रवर्ती ने विल यांग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को आउट कर रन गति पर ब्रेक लगाया।

    5. कुलदीप यादव

    कुलदीप यादव ने सेट बल्लेबाज रचिन रवींद्र को अपना पहला शिकार बनाया। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को कैच आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। कुलदीप ने दो अहम विकेट तो लिए ही साथ ही रन गति को थाम लिया था।